तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से मुलाकात की, जाति सर्वेक्षण पर चर्चा हुई
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से मुलाकात की, जाति सर्वेक्षण पर चर्चा हुई
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य में जातिगत सर्वेक्षण के बारे में उनसे बात की।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के साथ राज्य में जातिगत सर्वेक्षण पर एक घंटे तक चर्चा की।
सर्वेक्षण के मुख्य बिंदुओं पर चार फरवरी को तेलंगाना विधानसभा में चर्चा की गई थी।
रेड्डी ने केंद्र से राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण का अनुकरण करने का आग्रह किया था। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



