हैदराबाद, 26 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उनके कई कैबिनेट सहयोगी मंगलवार को बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेड्डी, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और दिल्ली में मौजूद अन्य मंत्री राष्ट्रीय राजधानी से बिहार के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि वे बिहार में दरभंगा के पास गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे।
भाषा खारी शोभना
शोभना