जर्मनी में अपार्टमेंट में लगी आग से बचने के लिए कूदा तेलंगाना का युवक, मौत
जर्मनी में अपार्टमेंट में लगी आग से बचने के लिए कूदा तेलंगाना का युवक, मौत
हैदराबाद, दो जनवरी (भाषा) तेलंगाना का एक युवक की जर्मनी में एक अपार्टमेंट की इमारत में लगी आग से खुद को बचाने के प्रयास में नीचे कूदने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मृतक के भाई यशवंत रेड्डी ने बताया कि जनगांव जिले का निवासी ऋतिक रेड्डी (25) 2023 में जर्मनी गया था। उसने वहां यूरोप विश्वविद्यालय से अपनी एमएस (विज्ञान स्नातकोत्तर) की पढ़ाई पूरी की थी और फिलहाल अस्थायी तौर पर काम कर रहा था।
यशवंत रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘ऋतिक ने घर आने के लिए 12 जनवरी का टिकट बुक किया था, लेकिन अब हम उसके शव का इंतजार कर रहे हैं।’
यह घटना 30 दिसंबर को हुई और परिवार को अगले दिन इसकी सूचना मिली। जर्मनी में भारतीय संगठन शव को भारत भेजने में मदद कर रहे हैं। ऋतिक के रिश्तेदारों ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सरकार से भी संपर्क किया है।
ऋतिक ने वारंगल के एक कॉलेज से अभियांत्रिकी में अपना स्नातक पूरा किया था और जून 2023 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए जर्मनी गया था।
भाषा सुमित माधव
माधव

Facebook



