पिघल गया बीजेपी का ‘सख्त लौंडा’! लड़कियों के साथ फोटो खिचवाने वाले मंत्री का फोटो वायरल
temjen imna along nagaland : एलोंग ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ' जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं ! वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !'
temjen imna along nagaland
Nagaland minister Temjen Imna Along photo going viral: नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना एलोंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में एलोंग कुछ लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। एलोंग ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं ! वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !’ एलोंग अपने हंसमुख और मजाकिया अंदाज के लिए जानें जाते हैं।
जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं !
वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं,
पर यहां मैं Pighal गया ! 😜 pic.twitter.com/mGH67hBGkS— Temjen Imna Along (@AlongImna) April 5, 2023
अब आपको बता दें कि ये फोटो एलोंग ने क्यों पोस्ट की है, उसके पीछे एक वजह है। बीते सोमवार को तेमजेन इमना एलोंग ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी, इस फोटो में वह अपने आसपास मौजूद लड़कियों को नजरअंदाज करते हुए खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस फोटो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आए थे। यूजर्स ने कहा था कि मंत्री जी के साथ फोटो खिंचवाने आए लोगों को काफी निराशा हुई होगी, क्योंकि वे खाने में बिजी हैं। एक यूजर्स ने लिखा था कि ये तो खाने में व्यस्त हैं, इनके साथ फोटो खिंचवाने की उत्सुकता क्यों हैं?
Girls, I promise I'm not ignoring you. I'm just having a moment with my food. 😉 pic.twitter.com/Dg6psXJR1w
— Temjen Imna Along (@AlongImna) April 3, 2023
अपनी उस फोटो के जवाब में एलोंग ने लड़कियों के साथ खिंची गई एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !’
जानें क्या है मामला
तेमजेन इमना एलोंग ने सोमवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया था, यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एलोंग ने इस ट्वीट में खाना खाते वक्त की तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ‘लड़कियों, मैं वादा करता हूं, कि मैं तुम्हें अनदेखा नहीं कर रहा हूं। मैं अपने खाने के साथ बस एक पल बिता रहा हूं।’
read more: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका, JD(S) ने किया चुनाव पूर्व गठबंधन से इंकार
read more: Raigarh news: पुलिस के मायाजाल में इस तरह फंसे ऑनलाइन ठगी करने वाले, गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

Facebook



