पिघल गया बीजेपी का ‘सख्त लौंडा’! लड़कियों के साथ फोटो खिचवाने वाले मंत्री का फोटो वायरल

temjen imna along nagaland : एलोंग ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ' जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं ! वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !'

पिघल गया बीजेपी का ‘सख्त लौंडा’! लड़कियों के साथ फोटो खिचवाने वाले मंत्री का फोटो वायरल

temjen imna along nagaland

Modified Date: April 5, 2023 / 06:30 pm IST
Published Date: April 5, 2023 6:30 pm IST

Nagaland minister Temjen Imna Along photo going viral: नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना एलोंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में एलोंग कुछ लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। एलोंग ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं ! वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !’ एलोंग अपने हंसमुख और मजाकिया अंदाज के लिए जानें जाते हैं।

अब आपको बता दें कि ये फोटो एलोंग ने क्यों पोस्ट की है, उसके पीछे एक वजह है। बीते सोमवार को तेमजेन इमना एलोंग ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी, इस फोटो में वह अपने आसपास मौजूद लड़कियों को नजरअंदाज करते हुए खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस फोटो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आए थे। यूजर्स ने कहा था कि मंत्री जी के साथ फोटो खिंचवाने आए लोगों को काफी निराशा हुई होगी, क्योंकि वे खाने में बिजी हैं। एक यूजर्स ने लिखा था कि ये तो खाने में व्यस्त हैं, इनके साथ फोटो खिंचवाने की उत्सुकता क्यों हैं?

अपनी उस फोटो के जवाब में एलोंग ने लड़कियों के साथ खिंची गई एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !’

जानें क्या है मामला

तेमजेन इमना एलोंग ने सोमवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया था, यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एलोंग ने इस ट्वीट में खाना खाते वक्त की तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ‘लड़कियों, मैं वादा करता हूं, कि मैं तुम्हें अनदेखा नहीं कर रहा हूं। मैं अपने खाने के साथ बस एक पल बिता रहा हूं।’

read more: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका, JD(S) ने किया चुनाव पूर्व गठबंधन से इंकार

read more:  Raigarh news: पुलिस के मायाजाल में इस तरह फंसे ऑनलाइन ठगी करने वाले, गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com