राजस्थान के अधिकांश हिस्सों के तापमान में वृद्धि, बाडमेर 44 डिग्री के साथ सबसे गर्म
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों के तापमान में वृद्धि, बाडमेर 44 डिग्री के साथ सबसे गर्म
जयपुर, 24 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। बाडमेर 44 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे अधिक गर्म स्थान रहा।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को बांरा में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर-जालौर में 43.1-43-1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर-बीकानेर-फलौदी-धौलपुर में 43-43 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.7 डिग्री , करौली में 42.5 डिग्री, कोटा में 42.2 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 41.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि बीती रात फलौदी 31.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म स्थान रहा, वहीं बाडमेर में 29.9 डिग्री, सिरोही में 29 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 27.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर सम्भाग के जिलों में 26 अप्रैल से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने के साथ लू चलने की प्रबल संभावना है।
भाषा कुंज कुंज बिहारी संतोष
संतोष

Facebook



