मंदिर ग्रेनेड हमला: एनआईए ने पंजाब में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया

मंदिर ग्रेनेड हमला: एनआईए ने पंजाब में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया

मंदिर ग्रेनेड हमला: एनआईए ने पंजाब में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया
Modified Date: January 23, 2026 / 12:21 am IST
Published Date: January 23, 2026 12:21 am IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2025 में अमृतसर स्थित एक मंदिर पर ग्रेनेड आतंकी हमले के मामले में पंजाब के तीन सीमावर्ती जिलों में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान चलाया।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

इसमें कहा गया है, ‘‘तलाशी के दौरान मोबाइल/डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की गईं।’’

यह मामला पिछले साल 14 मार्च की रात को अमृतसर के शेर शाह रोड स्थित खंडवाला में ठाकुर द्वार सनातन मंदिर के बाहर हुए विस्फोट से संबंधित है।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह हमला कई विदेशी एजेंट के निर्देश पर किया गया था, जिन्होंने क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए विस्फोटक और हथियारों की व्यवस्था की थी।’’

इसमें कहा गया है कि मंदिर पर हमला ‘‘पंजाब राज्य में विभिन्न आतंकी समूहों के गुर्गों द्वारा आतंकी साजिश के तहत किए गए कई ऐसे ग्रेनेड हमलों में से एक था’’।

राज्य पुलिस से जांच का जिम्मा लेने के बाद, एनआईए ने पाया कि अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड आरोपी विशाल और गुरसिदक द्वारा फेंका गया था।

इसने कहा कि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुरसिदक की मौत हो चुकी है।

संघीय एजेंसी के अनुसार, दोनों ने बटाला के कादियान निवासी शरणजीत कुमार से विस्फोटक प्राप्त किया था, जो झारखंड और बिहार भाग गया था और बाद में सितंबर में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******