Corona New Cases: Covid-19 को लेकर फिर बढ़ी दुनियाभर में टेंशन, इन देशों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, अलर्ट जारी

Corona New Cases: Covid-19 को लेकर फिर बढ़ी दुनियाभर में टेंशन, इन देशों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 06:43 PM IST

Indore Covide Meeting/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • कोरोना ने दी दस्तक।
  • एशिया के कई हिस्सों में फैल रहे हैं कोरोना के मामले।
  • सिंगापुर, हांगकांग में भी बढ़े मामले।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। Corona New Cases: साल 2019-2020 को पूरे दुनिया ने कोरोना महामारी का सामना किया था। वहीं एक बार फिर से इस महामारी ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है। इस बीमारी ने एशिया के कई हिस्सों में फैल रहे हैं तो वहीं हांगकांग और सिंगापुर में भी वायरस की जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन देशों के अस्पतालों में भीड़ बढ़ने से लेकर मौतों की संख्या में भी काफी तेजी से इजाफा हुआ है, जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा हैं।

Read More: कंडोम का प्रमोशन करते दिखी पाकिस्तान की जासूसी में गिरफ्तार यूट्यूबर Jyoti Malhotra, कौन कंडोम कैफे ऑफ़ थाईलैंड से कॉम्पलीमेंट्री कंडोम चाहता है? ..देखें वीडियो 

सिंगापुर में 28% की वृद्धि

बता दें, सिंगापुर में पिछले एक साल में मामलों में 28% की वृद्धि देखी गई है, 3 मई तक 14200 मामले सामने आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह नया उछाल पूरे एशिया क्षेत्र में एक नई लहर का संकेत दे सकता है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। हालांकि फिलहाल कोई ऐसा प्रमाण नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि नया वेरिएंट ज़्यादा संक्रामक या ज़्यादा गंभीर है।

Read More: Today News Live Update 17 May 2025: पांच दिन की पुलिस रिमांड पर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जासूसी के आरोप में हुई थी गिरफ्तार, यहां पढ़ें देश की बड़ी खबरें

हांगकांग में बढ़े मामले

वहीं हांगकांग में वायरस की गतिविधि काफी हाई तेज हो गई है। हांगकांग में पिछले साल के बाद से यह अब तक का सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। जानकारी के अनुसार 3 मई तक गंभीर मामलों की संख्या 31 तक पहुंच गई, जो चिंताजनक है। जबकि चीन और थाईलैड की बात की जाए तो चीन में कोरोना के मामले में इजाफा हुआ है। 4 मई तक पांच हफ्तों में वहां टेस्ट पॉजिटिविटी दर दोगुनी से भी ज़्यादा हो चुकी है। थाईलैंड में अप्रैल में हुए सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद कोरोने केस बढ़ गए हैं। जिसे देखते हुए विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Read More: Rahul Gandhi on Operation Sindoor: ‘हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना था अपराध..’ ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे एक के बाद एक कई सवाल

स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील

Corona New Cases: विशेषज्ञों की माने तो इस गर्मी में जब आमतौर पर वायरस कमज़ोर हो जाते हैं, तब कोविड-19 का बढ़ना यह संकेत देता है कि यह वायरस मौसमी सीमाओं से परे जाकर फैलेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से बूस्टर डोज़ लगवाने की अपील करता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत पर भी खतरा मंडरा रहा है? जबकि, भारत में अब तक कोविड-19 के सिर्फ 93 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, देश में कोरोना महामारी की नई लहर के कोई संकेत नहीं है।