Home » Ibc24 Originals » Amit Shah slammed PAK in Gandhinagar
गरियाबंद: बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता गिरफ्तार
नौकरी लगाने के नाम पर की थी 60 लाख रुपए की ठगी
वर्तमान में बलौदा बाजार में पदस्थ है कुलेश्वर साहू
पुलिस ने आरोपी को पांडुका से किया गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त कंप्यूटर जब्त
जबलपुर: सेना को लेकर मंत्रियों के बयान का मामला
मंत्रियों को हटाने की मांग को लेकर RSS कार्यालय पहुंची कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की
RSS भाजपा के मंत्रियों के बयानों पर चुप क्यों: कांग्रेस
बिहार के पटना में राहुल गांधी के खिलाफ FIR
छग युवा कांग्रेस ने सभी जिलों में किया पुतला दहन
रायपुर में युकां ने राजीव गांधी चौक में किया पुतला दहन
केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया
युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन
बीजापुर: 20 नक्सली गिरफ्तार
तेलंगाना के मुलुगु जिले के कई थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार
1 DVC, 5 एरिया कमेटी मेंबर, 14 पार्टी मेंबर गिरफ्तार
नक्सलियों से 3 INSAS और 4 SLR रायफल बरामद
303 रायफल, विस्फोटक सामान के साथ नगद भी बरामद
बैतूल: पातालकोट एक्प्रेस में हादसा टला
जनरल बोगी के ब्रेक चिपकने से उठा था धुआं
आधे घंटे तक मलकापुर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
रेलवे टीम ने जांच कर ट्रेन को बैतूल किया रवाना
बैतूल स्टेशन पर भी ब्रेक की जांच की गई
स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को रवाना किया
ग्वालियर
बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति विवाद मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के बाहर विवाद,
वकीलों ओर भीम आर्मी के बीच विवाद,
भीम आर्मी के कार्यकर्ता के साथ वकील ने की मारपीट,
भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा,
वकीलों का एक पक्ष मूर्ति लगाने के पक्ष में है दूसरा विरोध कर रहा है।
CM विष्णु देव साय तिरंगा यात्रा में शामिल हुए
जशपुर के चराईडांड में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए
सीएम विष्णु देव साय ने कहा
ऑपरेशन सिंदूर से शानदार सफलता मिली है
सेना और PM मोदी को हम बधाई देते है
पाकिस्तान हमेशा हम पर बुरी निगाह रखती है
हर बार पाकिस्तान हारा फिर भी नहीं सुधरा
पहलगाम हमले में हमनें छग का बेटा भी खोया
ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया
इंदौर : ब्रिज के डिवाइडर पर बैठकर चीलम से धुआं उड़ाते युवती का वीडियो वायरल
शहर के सुपर कॉरिडोर ब्रिज के बीचोबीच बैठकर धुंआ उड़ा रहा युवती
सुपर कॉरिडोर का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विडियो में तीन युवतियां और 3 युवक दिखाई दे रहे
गुवाहाटी: #OperationSindoor के बाद विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में असम के कांग्रेस सांसद को शामिल न करने का राहुल गांधी से आग्रह करने वाले 'X' पर अपने पोस्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न देशों का दौरा करना है। प्रतिनिधिमंडल भेजने का पूरा उद्देश्य पाकिस्तान को बेनकाब करना है, लेकिन असम के इस सांसद ने संघर्ष के चरम के दौरान भी कभी पाकिस्तान की आलोचना नहीं की। उन्होंने केवल अप्रत्यक्ष रूप से पोस्ट किया... हमारे पास जानकारी है कि उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया। उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। हमारे पास सबूत हैं कि एक पाकिस्तानी NGO ने सांसद की पत्नी को कम से कम 2 साल तक भुगतान किया है, और उस NGO के ISI के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। वह सांसद देश से बाहर जाकर पाकिस्तान को कैसे बेनकाब कर सकता है, जबकि वह खुद उस देश से जुड़ा हुआ है? इसलिए, मैंने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि उस सांसद को प्रतिनिधिमंडल में शामिल न करें।"
गुवाहाटी: #OperationSindoor के बाद विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में असम के कांग्रेस सांसद को शामिल न करने का राहुल गांधी से आग्रह करने वाले 'X' पर अपने पोस्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न देशों का… pic.twitter.com/46dP6QPAjD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल होंगे। मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क।"
#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल… https://t.co/sOTcunicdp pic.twitter.com/hcg5jkSi8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और #OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, "श्रीकांत शिंदे को भी जिम्मेदारी दी गई है... दहशतवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, हमारे कई प्रतिनिधिमंडल कई देशों में जाएंगे और भारत की भूमिका बताएंगे... पाकिस्तान आतंकवाद को पालने वाला देश है... हमारे सैनिकों ने सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया... जो प्रतिनिधिमंडल जाएगा वह भारत की भूमिका स्पष्ट करेंगे।"
#WATCH | ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और #OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, "श्रीकांत शिंदे को भी जिम्मेदारी दी गई है... दहशतवाद के… pic.twitter.com/Aj9omhoruc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरकार, समाज कल्याण विभाग की योजना अटल आसरा के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय है... इस योजना के अंतर्गत जिनकी 3 लाख से कम आय है, उन्हें सरकार आवास की मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपये दे रही हैं... पूरे गोवा में हमने अटल आसरा योजना के लिए कैंप का आयोजन किया है। कम से कम 8 से 10 हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा। हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर हमने कैंप का आयोजन किया है..."
#WATCH | सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरकार, समाज कल्याण विभाग की योजना अटल आसरा के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय है... इस योजना के अंतर्गत जिनकी 3 लाख से कम आय है, उन्हें सरकार आवास की मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपये दे रही हैं... पूरे गोवा में हमने अटल आसरा… https://t.co/om3M0LrPXw pic.twitter.com/VQxZ8eDhar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
रायपुर- CM विष्णुदेव साय पहुंचे जशपुर
शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
करीब 1 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करेंगे CM
हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
मंत्री विजय शाह,डिप्टी CM देवड़ा के सेना के खिलाफ दिए बयानों पर सियासत जारी...
सेना के सम्मान में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने दी तीनों सेनाध्यक्षों को सलामी...
तमाम समर्थकों के साथ वंदे मातरम और जनगणमन गाकर किया सेना का सम्मान...
मसूद का बयान - BJP नेता सेना के खिलाफ बोल रहे हैं,हमने सन्देश दिया है...कौन किसके सामने नतमस्तक है,ये हम नहीं जानते...लेकिन देश का ताज है सेना
कोर्ट ही अब विजय शाह की बर्खास्तगी के आदेश देगा,सरकार से उम्मीद नहीं है..
अधूरे स्काईवॉक का काम फिर से शुरू होगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
यह स्काईवॉक नहीं कमीशन वाला स्काईवॉक है
स्काईवॉक की जगह फ्लाईओवर बनता तो अच्छा होता
आज स्काईवॉक की उपयोगिता नहीं रह गई
आखिर स्काईवॉक चढ़ने वाले लोग ही कितने हैं: बैज
राजवाड़ा पर कैबिनेट बैठक को लेकर विशेष तैयारी,
राजवाड़ा के गणेश हॉल में होगी कैबिनेट कि बैठक
मालवी पगड़ी और मालवी लोक सँस्कृति से होगा कैबिनेट के स्वागत,
दरबार हाल में तैयार हो रहा डाइनिंग एरिया,
कैबिनेट को मालवी विशेष व्यंजन परोसे जाएंगे
शहर के सराफा चौपाटी भी जाएंगे सीएम और सभी कैबिनेट मंत्री
भोपाल
मंत्री विजय शाह के विवादित बयानों से नाराज रिटायर्ड सैन्य अधिकारियो ने जताया विरोध...
पूरे देश के रिटायर्ड सैन्य कर्मियों और अधिकारियों ने दी सड़क पर उतरकर विरोध की चेतावनी..
Ex आर्मी आफिसर्स ने कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे सेना का अपमान..
अब तक मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई नहीं...
रिटायर्ड सैन्य अधिकारी मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव सहित EX सैन्य अधिकारियो ने की पीसीसी में प्रेस कांफ्रेंस...
PCC चीफ दीपक बैज का बयान
कांग्रेस तिरंगा यात्रा की कॉपी BJP कर रही है
यह तिरंगा यात्रा नहीं ट्रंप की आभार यात्रा है
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ
बाद में ट्रंप के साथ व्यापार समझौता हो गया
BJP नेताओं ने सेना का अपमान किया है: बैज
इंदौर : पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान
मंत्री विजय शाह के बयान पर बोलीं MLA उषा ठाकुर
इस तरह के मामलों में किसी की भी मंशा गलत नहीं हो सकती
कभी कभार जुबान फिसलने से ऐसी भ्रांतियां पैदा हो जाती है
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बोलीं विधायक उषा ठाकुर
कांग्रेस अपना काम करें बीजेपी
संगठन अपना काम कर रहा है
मानपुर में विजय शाह के साथ मंच पर मौजूद थीं उषा ठाकुर
इंदौर ब्रेकिंग...
एक बार फिर आया लव जिहाद का मामला...
नाम छुपाकर युवती से की थी दोस्ती कर रहा था अश्लील हरकत...
राहुल शर्मा बनकर मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से की दोस्ती...
सोहेल पठान ने छुपाई थी अपनी पहचान युवती को बताया था हिन्दू नाम...
देर रात कैफे पर युवती से कर रहा था सोहेल पठान अश्लील हरकत...
युवती ने किया विरोध तो राहुल से सोहेल बना पठान...
युवती ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ युवती ने थाने में। की शिकायत...
दिल्ली- कांग्रेस सांसद शशि थरूर का X पोस्ट
सर्वदलीय डेलीगेशन में शामिल होने पर किया पोस्ट
सम्मानित महसूस कर रहा हूं: शशि थरूर
राष्ट्रहित के लिए पीछे नहीं हटूंगा: शशि थरूर
शशि थरूर ने केंद्र सरकार का जताया आभार
दिल्ली
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का X पोस्ट
सर्वदलीय डेलीगेशन में शामिल होने पर किया पोस्ट
सम्मानित महसूस कर रहा हूं: शशि थरूर
राष्ट्रहित के लिए पीछे नहीं हटूंगा: शशि थरूर
शशि थरूर ने सरकार का जताया आभार
रायपुर
कवासी लखमा के करीबियों पर ACB/EOW का छापा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
कवासी लखमा कोई जानकारी दिए होंगे
उस आधार पर ACB/EOW उन तक पहुंची होगी
कांग्रेस सरकार में कई बड़े घोटाले घपले हुए हैं: मंत्री जायसवाल
दिल्ली
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने किया ट्वीट
नियुक्त डेलिगेशन में दिए गए नामों को शामिल नहीं किया गया
सर्वदलीय डेलिगेशन के लिए कांग्रेस से नाम मांगा गया था
प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम दिया गया था
डेलिगेशन में आनंद शर्मा, गौरव गोगोई का नाम नहीं
डॉ. सैयद नसीर हुसैन, राजा बरार का नाम नहीं
मंत्री किरेन रिजिजू ने AICC चीफ खरगे से बातचीत की थी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी बात की थी
मंडला
बीजेपी जिला महामंत्री ने मारपीट
दुकानदार से की मारपीट
मारपीट की घटना CCTV में कैद
पैसो के लेन देन के विवाद पर की मारपीट
दुकानदार ने बिछिया थाने मे की शिकायत
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिछिया थाना क्षेत्र का मामला
अंबिकापुर
बड़े कपड़ा व्यवसायी और सप्लायर के घर ACB की दबिश
3 गाड़ियों में पहुंची टीम सुबह से कर रही कार्रवाई
अशोक कुमार और विनोद कुमार है कपड़े के बड़े सप्लायर
पहले भी जांच एजेंसी ने दी थी दबिश
ब्रम्हरोड स्थित निवास पर टीम कर रही है जांच
दिल्ली-
ऑपरेशन सिंदूर' पर सर्वदलीय डेलिगेशन का गठन
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में 7 सदस्य शामिल
UNSC के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे
साझेदार देशों का दौरा करेगा प्रतिनिधिमंडल
डेलीगेशन के लिए शशि थरूर का नाम
डेलीगेशन के लिए रविशंकर प्रसाद का नाम
डेलीगेशन के लिए संजय कुमार झा का नाम
डेलीगेशन के लिए बैजयंत पांडा का नाम
डेलीगेशन के लिए कनिमोझी करुणानिधि का नाम
डेलीगेशन के लिए सुप्रिया सुले का नाम
डेलीगेशन के लिए श्रीकांत एकनाथ शिंदे का नाम
सिवनी
केवलारी में 2 युवक की हत्या
धारदार हथियार की गई हत्या
पुरानी रंजिश के चलते हत्या
लोगों ने शराब दुकान में लगाई आग
आक्रोशित लोगों ने रोड जाम किया
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
फरार आरोपियों की तलाश जुटी
केवलारी थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- OBC का कैटेगराइज़ेशन ना होने पर HC सख़्त
केंद्र, राज्य सरकार और OBC आयोग को HC का नोटिस
जनहित याचिका पर HC ने पूछा -
SC के निर्देश थे तो क्यों नहीं किया OBC का कैटेगराइज़ेशन
जबलपुर की रागिनी कश्यप ने दायर की है याचिका
OBC का कैटेगराइज़ेशन ना होने से अतिपिछड़ों को लाभ ना मिलने की है दलील
जबलपुर- कमलनाथ सरकार में स्वीकृत फ्लाईओवर ना बनने पर याचिका
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया की HC में याचिका
अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाईओवर ना बनाने को चुनौती
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
जबलपुर
HC ने हटाई सिविल जज भर्ती पर लगी रोक
HC ने रोक हटाकर संशोधित आदेश किया जारी
3 माह में पूरी करें सिविल जज भर्ती प्रक्रिया : HC
HC के फैसले के अधीन रखी जाएंगी भर्तियां
सिविल जजों के रिक्त पद भरने के SC के निर्देश पर दिया आदेश
आरक्षण नियमों का पालन ना होने पर HC ने लगाई थी रोक
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा… pic.twitter.com/Ix1qJFCJy6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
Today News Live Update 17 May 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के चराईडांड में तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। सीएम साय ने कहा, “पाकिस्तान हमेशा हमारे देश पर बुरी निगाह रखता है, लेकिन हर बार वह हार का सामना करता है और फिर भी नहीं सुधरता।” उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, इसमें हमने छत्तीसगढ़ के एक बेटे को भी खोया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, जो हमारी सेना की बहादुरी और क्षमता का प्रमाण है।
Today News Live Update 17 May 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरे पर है। बता दें कि, सीएम साय जशपुर के चरईडांड जिले में “तिरंगा यात्रा” में शामिल होंगे। इस यात्रा के माद्यम से राष्ट्रीय एकता और जनजागरण का संदेश दिया जाएगा। 11:00 बजे रायपुर से पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे। फिर, दोपहर 12:30 बजे जशपुर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे।
गरियाबंद: बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता गिरफ्तार
नौकरी लगाने के नाम पर की थी 60 लाख रुपए की ठगी
वर्तमान में बलौदा बाजार में पदस्थ है कुलेश्वर साहू
पुलिस ने आरोपी को पांडुका से किया गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त कंप्यूटर जब्त
जबलपुर: सेना को लेकर मंत्रियों के बयान का मामला
मंत्रियों को हटाने की मांग को लेकर RSS कार्यालय पहुंची कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की
RSS भाजपा के मंत्रियों के बयानों पर चुप क्यों: कांग्रेस
बिहार के पटना में राहुल गांधी के खिलाफ FIR
छग युवा कांग्रेस ने सभी जिलों में किया पुतला दहन
रायपुर में युकां ने राजीव गांधी चौक में किया पुतला दहन
केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया
युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन
बीजापुर: 20 नक्सली गिरफ्तार
तेलंगाना के मुलुगु जिले के कई थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार
1 DVC, 5 एरिया कमेटी मेंबर, 14 पार्टी मेंबर गिरफ्तार
नक्सलियों से 3 INSAS और 4 SLR रायफल बरामद
303 रायफल, विस्फोटक सामान के साथ नगद भी बरामद
बैतूल: पातालकोट एक्प्रेस में हादसा टला
जनरल बोगी के ब्रेक चिपकने से उठा था धुआं
आधे घंटे तक मलकापुर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
रेलवे टीम ने जांच कर ट्रेन को बैतूल किया रवाना
बैतूल स्टेशन पर भी ब्रेक की जांच की गई
स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को रवाना किया
ग्वालियर
बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति विवाद मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के बाहर विवाद,
वकीलों ओर भीम आर्मी के बीच विवाद,
भीम आर्मी के कार्यकर्ता के साथ वकील ने की मारपीट,
भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा,
वकीलों का एक पक्ष मूर्ति लगाने के पक्ष में है दूसरा विरोध कर रहा है।
CM विष्णु देव साय तिरंगा यात्रा में शामिल हुए
जशपुर के चराईडांड में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए
सीएम विष्णु देव साय ने कहा
ऑपरेशन सिंदूर से शानदार सफलता मिली है
सेना और PM मोदी को हम बधाई देते है
पाकिस्तान हमेशा हम पर बुरी निगाह रखती है
हर बार पाकिस्तान हारा फिर भी नहीं सुधरा
पहलगाम हमले में हमनें छग का बेटा भी खोया
ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया
इंदौर : ब्रिज के डिवाइडर पर बैठकर चीलम से धुआं उड़ाते युवती का वीडियो वायरल
शहर के सुपर कॉरिडोर ब्रिज के बीचोबीच बैठकर धुंआ उड़ा रहा युवती
सुपर कॉरिडोर का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विडियो में तीन युवतियां और 3 युवक दिखाई दे रहे
गुवाहाटी: #OperationSindoor के बाद विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में असम के कांग्रेस सांसद को शामिल न करने का राहुल गांधी से आग्रह करने वाले 'X' पर अपने पोस्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न देशों का दौरा करना है। प्रतिनिधिमंडल भेजने का पूरा उद्देश्य पाकिस्तान को बेनकाब करना है, लेकिन असम के इस सांसद ने संघर्ष के चरम के दौरान भी कभी पाकिस्तान की आलोचना नहीं की। उन्होंने केवल अप्रत्यक्ष रूप से पोस्ट किया... हमारे पास जानकारी है कि उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया। उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। हमारे पास सबूत हैं कि एक पाकिस्तानी NGO ने सांसद की पत्नी को कम से कम 2 साल तक भुगतान किया है, और उस NGO के ISI के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। वह सांसद देश से बाहर जाकर पाकिस्तान को कैसे बेनकाब कर सकता है, जबकि वह खुद उस देश से जुड़ा हुआ है? इसलिए, मैंने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि उस सांसद को प्रतिनिधिमंडल में शामिल न करें।"
गुवाहाटी: #OperationSindoor के बाद विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में असम के कांग्रेस सांसद को शामिल न करने का राहुल गांधी से आग्रह करने वाले 'X' पर अपने पोस्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न देशों का… pic.twitter.com/46dP6QPAjD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल होंगे। मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क।"
#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल… https://t.co/sOTcunicdp pic.twitter.com/hcg5jkSi8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और #OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, "श्रीकांत शिंदे को भी जिम्मेदारी दी गई है... दहशतवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, हमारे कई प्रतिनिधिमंडल कई देशों में जाएंगे और भारत की भूमिका बताएंगे... पाकिस्तान आतंकवाद को पालने वाला देश है... हमारे सैनिकों ने सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया... जो प्रतिनिधिमंडल जाएगा वह भारत की भूमिका स्पष्ट करेंगे।"
#WATCH | ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और #OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, "श्रीकांत शिंदे को भी जिम्मेदारी दी गई है... दहशतवाद के… pic.twitter.com/Aj9omhoruc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरकार, समाज कल्याण विभाग की योजना अटल आसरा के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय है... इस योजना के अंतर्गत जिनकी 3 लाख से कम आय है, उन्हें सरकार आवास की मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपये दे रही हैं... पूरे गोवा में हमने अटल आसरा योजना के लिए कैंप का आयोजन किया है। कम से कम 8 से 10 हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा। हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर हमने कैंप का आयोजन किया है..."
#WATCH | सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरकार, समाज कल्याण विभाग की योजना अटल आसरा के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय है... इस योजना के अंतर्गत जिनकी 3 लाख से कम आय है, उन्हें सरकार आवास की मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपये दे रही हैं... पूरे गोवा में हमने अटल आसरा… https://t.co/om3M0LrPXw pic.twitter.com/VQxZ8eDhar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
रायपुर- CM विष्णुदेव साय पहुंचे जशपुर
शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
करीब 1 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करेंगे CM
हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
मंत्री विजय शाह,डिप्टी CM देवड़ा के सेना के खिलाफ दिए बयानों पर सियासत जारी...
सेना के सम्मान में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने दी तीनों सेनाध्यक्षों को सलामी...
तमाम समर्थकों के साथ वंदे मातरम और जनगणमन गाकर किया सेना का सम्मान...
मसूद का बयान - BJP नेता सेना के खिलाफ बोल रहे हैं,हमने सन्देश दिया है...कौन किसके सामने नतमस्तक है,ये हम नहीं जानते...लेकिन देश का ताज है सेना
कोर्ट ही अब विजय शाह की बर्खास्तगी के आदेश देगा,सरकार से उम्मीद नहीं है..
अधूरे स्काईवॉक का काम फिर से शुरू होगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
यह स्काईवॉक नहीं कमीशन वाला स्काईवॉक है
स्काईवॉक की जगह फ्लाईओवर बनता तो अच्छा होता
आज स्काईवॉक की उपयोगिता नहीं रह गई
आखिर स्काईवॉक चढ़ने वाले लोग ही कितने हैं: बैज
राजवाड़ा पर कैबिनेट बैठक को लेकर विशेष तैयारी,
राजवाड़ा के गणेश हॉल में होगी कैबिनेट कि बैठक
मालवी पगड़ी और मालवी लोक सँस्कृति से होगा कैबिनेट के स्वागत,
दरबार हाल में तैयार हो रहा डाइनिंग एरिया,
कैबिनेट को मालवी विशेष व्यंजन परोसे जाएंगे
शहर के सराफा चौपाटी भी जाएंगे सीएम और सभी कैबिनेट मंत्री
भोपाल
मंत्री विजय शाह के विवादित बयानों से नाराज रिटायर्ड सैन्य अधिकारियो ने जताया विरोध...
पूरे देश के रिटायर्ड सैन्य कर्मियों और अधिकारियों ने दी सड़क पर उतरकर विरोध की चेतावनी..
Ex आर्मी आफिसर्स ने कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे सेना का अपमान..
अब तक मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई नहीं...
रिटायर्ड सैन्य अधिकारी मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव सहित EX सैन्य अधिकारियो ने की पीसीसी में प्रेस कांफ्रेंस...
PCC चीफ दीपक बैज का बयान
कांग्रेस तिरंगा यात्रा की कॉपी BJP कर रही है
यह तिरंगा यात्रा नहीं ट्रंप की आभार यात्रा है
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ
बाद में ट्रंप के साथ व्यापार समझौता हो गया
BJP नेताओं ने सेना का अपमान किया है: बैज
इंदौर : पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान
मंत्री विजय शाह के बयान पर बोलीं MLA उषा ठाकुर
इस तरह के मामलों में किसी की भी मंशा गलत नहीं हो सकती
कभी कभार जुबान फिसलने से ऐसी भ्रांतियां पैदा हो जाती है
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बोलीं विधायक उषा ठाकुर
कांग्रेस अपना काम करें बीजेपी
संगठन अपना काम कर रहा है
मानपुर में विजय शाह के साथ मंच पर मौजूद थीं उषा ठाकुर
इंदौर ब्रेकिंग...
एक बार फिर आया लव जिहाद का मामला...
नाम छुपाकर युवती से की थी दोस्ती कर रहा था अश्लील हरकत...
राहुल शर्मा बनकर मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से की दोस्ती...
सोहेल पठान ने छुपाई थी अपनी पहचान युवती को बताया था हिन्दू नाम...
देर रात कैफे पर युवती से कर रहा था सोहेल पठान अश्लील हरकत...
युवती ने किया विरोध तो राहुल से सोहेल बना पठान...
युवती ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ युवती ने थाने में। की शिकायत...
दिल्ली- कांग्रेस सांसद शशि थरूर का X पोस्ट
सर्वदलीय डेलीगेशन में शामिल होने पर किया पोस्ट
सम्मानित महसूस कर रहा हूं: शशि थरूर
राष्ट्रहित के लिए पीछे नहीं हटूंगा: शशि थरूर
शशि थरूर ने केंद्र सरकार का जताया आभार
दिल्ली
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का X पोस्ट
सर्वदलीय डेलीगेशन में शामिल होने पर किया पोस्ट
सम्मानित महसूस कर रहा हूं: शशि थरूर
राष्ट्रहित के लिए पीछे नहीं हटूंगा: शशि थरूर
शशि थरूर ने सरकार का जताया आभार
रायपुर
कवासी लखमा के करीबियों पर ACB/EOW का छापा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
कवासी लखमा कोई जानकारी दिए होंगे
उस आधार पर ACB/EOW उन तक पहुंची होगी
कांग्रेस सरकार में कई बड़े घोटाले घपले हुए हैं: मंत्री जायसवाल
दिल्ली
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने किया ट्वीट
नियुक्त डेलिगेशन में दिए गए नामों को शामिल नहीं किया गया
सर्वदलीय डेलिगेशन के लिए कांग्रेस से नाम मांगा गया था
प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम दिया गया था
डेलिगेशन में आनंद शर्मा, गौरव गोगोई का नाम नहीं
डॉ. सैयद नसीर हुसैन, राजा बरार का नाम नहीं
मंत्री किरेन रिजिजू ने AICC चीफ खरगे से बातचीत की थी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी बात की थी
मंडला
बीजेपी जिला महामंत्री ने मारपीट
दुकानदार से की मारपीट
मारपीट की घटना CCTV में कैद
पैसो के लेन देन के विवाद पर की मारपीट
दुकानदार ने बिछिया थाने मे की शिकायत
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिछिया थाना क्षेत्र का मामला
अंबिकापुर
बड़े कपड़ा व्यवसायी और सप्लायर के घर ACB की दबिश
3 गाड़ियों में पहुंची टीम सुबह से कर रही कार्रवाई
अशोक कुमार और विनोद कुमार है कपड़े के बड़े सप्लायर
पहले भी जांच एजेंसी ने दी थी दबिश
ब्रम्हरोड स्थित निवास पर टीम कर रही है जांच
दिल्ली-
ऑपरेशन सिंदूर' पर सर्वदलीय डेलिगेशन का गठन
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में 7 सदस्य शामिल
UNSC के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे
साझेदार देशों का दौरा करेगा प्रतिनिधिमंडल
डेलीगेशन के लिए शशि थरूर का नाम
डेलीगेशन के लिए रविशंकर प्रसाद का नाम
डेलीगेशन के लिए संजय कुमार झा का नाम
डेलीगेशन के लिए बैजयंत पांडा का नाम
डेलीगेशन के लिए कनिमोझी करुणानिधि का नाम
डेलीगेशन के लिए सुप्रिया सुले का नाम
डेलीगेशन के लिए श्रीकांत एकनाथ शिंदे का नाम
सिवनी
केवलारी में 2 युवक की हत्या
धारदार हथियार की गई हत्या
पुरानी रंजिश के चलते हत्या
लोगों ने शराब दुकान में लगाई आग
आक्रोशित लोगों ने रोड जाम किया
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
फरार आरोपियों की तलाश जुटी
केवलारी थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- OBC का कैटेगराइज़ेशन ना होने पर HC सख़्त
केंद्र, राज्य सरकार और OBC आयोग को HC का नोटिस
जनहित याचिका पर HC ने पूछा -
SC के निर्देश थे तो क्यों नहीं किया OBC का कैटेगराइज़ेशन
जबलपुर की रागिनी कश्यप ने दायर की है याचिका
OBC का कैटेगराइज़ेशन ना होने से अतिपिछड़ों को लाभ ना मिलने की है दलील
जबलपुर- कमलनाथ सरकार में स्वीकृत फ्लाईओवर ना बनने पर याचिका
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया की HC में याचिका
अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाईओवर ना बनाने को चुनौती
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
जबलपुर
HC ने हटाई सिविल जज भर्ती पर लगी रोक
HC ने रोक हटाकर संशोधित आदेश किया जारी
3 माह में पूरी करें सिविल जज भर्ती प्रक्रिया : HC
HC के फैसले के अधीन रखी जाएंगी भर्तियां
सिविल जजों के रिक्त पद भरने के SC के निर्देश पर दिया आदेश
आरक्षण नियमों का पालन ना होने पर HC ने लगाई थी रोक