‘तेरे इश्क में’ ने 13 दिन में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

‘तेरे इश्क में’ ने 13 दिन में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 12:47 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 12:47 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) धनुष और कृति सैनन अभिनीत रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 152.01 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनकी 2013 की हिट ‘रांझणा’ का एक तरह से ‘फॉलो-अप’ है और 28 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “13वें दिन भी ईश्क जारी है… फिल्म ने विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर 152.01 करोड़ रुपये कमाए। ‘तेरे इश्क में’ दुनिया भर में नए दर्शकों को जोड़ती जा रही है और इसका बॉक्स ऑफिस सफर मजबूत बना हुआ है।”

फिल्म की कहानी एक तेजतर्रार छात्र नेता शंकर (धनुष) और शोधार्थी मुक्ति (सैनन) के भावुक रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘तेरे इश्क में’ निर्देशक राय और धनुष की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘रांझणा’ और 2021 की ‘अतरंगी रे’ में साथ काम कर चुके हैं।

भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस की इस प्रस्तुति के लिए संगीत ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान ने दिया है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव