हिंदू परिवार पर आतंकी हमला, 4 ग्रामीणों की मौत, 6 घायल

हिंदू परिवार पर आतंकी हमला, 4 ग्रामीणों की मौत, 6 घायल : Terrorist attack on Hindu family, 4 villagers killed, 6 injured....

  •  
  • Publish Date - January 2, 2023 / 06:09 AM IST,
    Updated On - January 2, 2023 / 06:15 AM IST

राजौरी/जम्मू  : Terrorist attack on Hindu family in jammu : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि घटना में चार लोग मारे गए हैं, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि घाटी के मुकाबले बेहद शांत रहने वाले जम्मू क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में यह पहला ऐसा हमला है और वह भी नये साल के पहले दिन हुआ है। जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त रूप से विस्तृत घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चलाया है, ताकि अपर डांगरी गांव में हुई गोलीबारी में लिप्त दो ‘हथियारबंद लोगों’ को पकड़ा जा सके।

Read More : आज का राशिफल: इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे महादेव, बिना मेहनत बरसेगा पैसा, हो जाएंगे मालामाल

सिंह ने बताया था, ‘‘गोलियां एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मकानों पर चलायी गईं। दो आम नागरिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।’’ हालांकि, अधिकारियों ने बाद में बताया कि घायलों में से और दो लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब सात बजे दो संदिग्ध आतंकवादी गांव के पास आए और तीनों मकानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद भाग गए।

Read More : शराब बेचने वालों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने हटाया टैक्स और लाइसेंस फीस भी खत्म

Terrorist attack on Hindu family in jammu : एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गोलीबारी 10 मिनट के भीतर बंद हो गई। पहले उन्होंने अपर डांगरी में एक मकान पर गोलियां चलाई और फिर 25 मीटर दूर हटने के बाद वहां कई अन्य लोगों को गोलियां मारीं। उन्होंने गांव से भागने से पहले दूसरे मकान से करीब 25 मीटर की दूरी पर स्थित और एक मकान पर गोलियां चलायीं।’’ उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कुल 10 लोग घायल हुए जिनमें से तीन लोगों कोसरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हेलीकॉप्टर से तीन घायलों को जम्मू ले जाया जा रहा था, जिनमें एक की रास्ते में ही मौत हो गई।

Read More : भाजपा के वरिष्ठ नेता का 87 वर्ष की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुःख

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश कुमार (45), दीपक कुमार (23), प्रीतम लाल (57) और शिशुपाल (32) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान पवन कुमार (38), रोहित पंडित (27), सरोज बाला (35), रिदम शर्मा (17) और पवन कुमार (32) के रूप में हुई है। सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर महमूद ने गोलीबारी की घटना में चार लोगों के मरने की पुष्टि की है। डांगरी के सरपंच धीरज कुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी और बाद में ‘‘आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाए जाने की सूचना मुझे फोन पर मिली।’’

Read More : वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें