Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को मिलेगी 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, उपराज्यपाल ने किया ऐलान
Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को मिलेगी 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, उपराज्यपाल ने किया ऐलान
Terrorist Attack
जम्मू कश्मीर। Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने रियासी आतंकी हमले में मारे तीर्थयात्रियों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। इसके साथ ही घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि भी स्वीकृत की गई है। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है। घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा एक संयुक्त सुरक्षा बल अस्थायी मुख्यालय स्थापित किया गया है।
बता दें कि रविवार को कटरा की ओर जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस पर बस पर आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें लगभग 30 लोग घायल हो गए। वहीं 10 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया। जिसमें बस के ड्राइवर को गोली लग गई और 53 सीट वाली बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
Terrorist Attack: वहीं इस घटना के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस घटना की निंद की है। वहीं जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते कहा गया कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जा रही।
रियासी आतंकी हमले में शहीद तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय pic.twitter.com/fNaCz9MR16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024

Facebook



