सीमा पार से आतंकी आते रहेंगे और हम उन्हे जमीन के नीचे पहुंचाते रहेंगे

सीमा पार से आतंकी आते रहेंगे और हम उन्हे जमीन के नीचे पहुंचाते रहेंगे

  •  
  • Publish Date - September 26, 2017 / 07:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

 

भारतीय सैनिकों की बहादुरी पर लिखी गई किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस के विमाचन के दौरान सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिशों पर बोलते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवादी हमारी सीमा में आते रहेंगे, क्योंकि सीमा के उस पार उनके कैंप चल रहे है। लेकिन हम भी उन्हे जमीन के ढ़ाई फीट नीचे पहुंचाते रहेंगे।

गणतंत्र दिवस पर सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवानों को मिला वीरता पुरस्कार

उन्होने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से हमारे दुश्मन समझ गए है कि हम क्या कहने की कोशिश कर रहे है। उन्हे यह बात पता है कि जरूरत पड़ने पर यह चीज दोबारा हो सकती है। इसी के साथ जनरल ने कहा कि हम पहले से कई ज्यादा मजबूत देश के रूप में दुनिया के सामने आए है। 

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद और बढ़ी लॉन्च पैडों की संख्या