Teachers Suspension Order Released: चार टीचर सस्पेंड, शिक्षा विभाग में हड़कंप.. पुलिस कभी भी कर सकती है गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप
Teachers Suspension Order Released: कहा गया है, "आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है। जाँच पूरी होने और सक्षम प्राधिकारी के अगले आदेश तक आप निलंबित रहेंगे।"
Teachers Suspension Order Released || Image- IBC24 News File
- छात्र की आत्महत्या से शिक्षा विभाग में हड़कंप
- चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज
- जांच पूरी होने तक निलंबन जारी
Teachers Suspension Order Released: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक स्कूल के चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। दी दिन पहले मानसिक उत्पीड़न के कारण 10वीं कक्षा के एक छात्र ने राजधानी के एक मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से मंगलवार दोपहर 2.34 बजे एक 16 साल का स्कूली छात्र कूद गया था।
Delhi Schoolboy suicide case: कहा था ‘आत्महत्या करने जा रहा हूँ’
परिवार ने आरोप लगाया है कि लड़के को उसके अध्यापकों द्वारा एक साल से डांटा और परेशान किया जा रहा था। वह काफी समय से डिप्रेशन में था तथा उसने काउंसलर्स और अध्यापकों को बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
New Delhi Crime News: शिक्षकों क भेजा गया निलंबन आदेश
Teachers Suspension Order Released: शिक्षकों को लिखे पत्र की एक प्रति में कहा गया है, “आपको सूचित किया जाता है कि स्कूल को आपके विरुद्ध दर्ज एक एफआईआर के बारे में अवगत कराया गया है, जिसका क्रमांक 336ए तीस हज़ारी कोर्ट, दिनांक 19 नवंबर 2025 है। इस मामले की वर्तमान में संबंधित प्राधिकारियों द्वारा जाँच की जा रही है।” इसमें आगे कहा गया है, “आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है। जाँच पूरी होने और सक्षम प्राधिकारी के अगले आदेश तक आप निलंबित रहेंगे।”
इन्हें भी पढ़ें:
- Love Jihad and Suicide Case: 6वें फ्लोर से कूद गई स्वीमिंग कोच निकिता। खुदकुशी से पहले लिव-इन पार्टनर से हुआ था विवाद। देखिए..
- Indore Suicide Case: मुस्कान ने जिंदगी नहीं..मौत का चुना। पति को किया वीडियो और लगा लिया मौत को गले। जानिए खुदकुशी की वजह..
- Vande Bharat: सनातन एकता की लड़ाई.. देशद्रोह पर गरमाई! ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग पर भड़का विपक्ष, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Facebook



