कोलकाता से बैंकॉक जाने वाली थाई लायन एयर की उड़ान ‘तकनीकी खराबी’ के कारण रद्द

कोलकाता से बैंकॉक जाने वाली थाई लायन एयर की उड़ान 'तकनीकी खराबी' के कारण रद्द

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 04:45 PM IST

कोलकाता, पांच जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बैंकॉक जाने वाली थाई लायन एयर की एक उड़ान शनिवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक विमान में 130 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। इस घटना के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों के अनुसार विमान शुक्रवार देर रात करीब 1.35 बजे कोलकाता में उतरा। थाई लायन एयर के इस विमान को कोलकाता (सीसीयू) से बैंकॉक डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीएमके) के लिए 2.35 बजे उड़ान भरनी थी।

बोइंग 737-800 नयी पीढ़ी के विमान में फ्लैप से संबंधित समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण विमान को पीछे धकेलने के बाद पार्किंग स्थल में वापस लौटना पड़ा। अंतत: उड़ान रद्द करनी पड़ी।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में फ्लैप उड़ान भरने और उतरने के दौरान बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यात्री इससे नाखुश थे और उनमें से कई ने एयरलाइन कर्मचारियों पर चिल्लाकर अपनी नाखुशी व्यक्त की।

एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए उड़ान को दिन भर के लिए रद्द कर दिया गया।’’

एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है। आज तक उड़ान रद्द है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ थाईलैंड के बैंकॉक स्थित डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 151 यात्रियों को लेकर थाई लायन का विमान सुबह 1.23 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा। विमान सुबह 2.35 बजे पार्किंग स्थल 60आर से पीछे की ओर हटा। पीछे हटने के बाद विमान में तकनीकी समस्या की सूचना मिली और उसने पार्किंग स्थल में वापस लौटने का अनुरोध किया। विमान को एक बार फिर 2.43 बजे पार्किंग स्टैंड 34 पर खड़ा किया गया। इसके बाद सभी 130 यात्रियों को होटल भेज दिया गया।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश