21 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, CITU यूनियन प्रेसिडेंट की हत्या का मामला
21 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, CITU यूनियन प्रेसिडेंट की हत्या का मामला The accused who was absconding for 21 years arrested
Accused arrested
Accused arrested: नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में सीटू यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की हत्या के आरोपी को 21 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अंजनी कुमार सिंह भेष बदल कर दिल्ली के जैतपुर इलाके में रह रहा था और सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। कोर्ट ने अंजनी को भगौड़ा घोषित कर दिया था।
Accused arrested: डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि “स्पेशल स्टाफ पुलिस को भगौड़ों और फरार चल रहे अपराधियों की पकड़ के लिए लगाया गया था। इसके लिए इंस्पेक्टर सतेंदर खारी के नेतृत्व में एएसआई शैलेश कुमार, नीरज कुमार और कॉन्स्टेबल रवि कुमार की टीम का गठन किया गया था। इसी के तहत पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को ओखला को प्लॉट नंबर 15 से दबोच लिया।”
Accused arrested: पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर भगोड़ों और फरार चल रहे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से ओखला थाने में दर्ज हत्या के मामले के एक भगोड़े के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस को सक्रिय कर उसके बारे में जानकारियों को एकत्र करने में लग गई। जिसमें उन्हें पता चला कि आरोपी अंजनी कुमार सिंह, जैतपुर के हरिनगर इलाके में छुप कर रह रहा है, और ओखला फेज 3 में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है।

Facebook



