I Love Mohammad Controversy: ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस में बवाल के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, 200 अतिक्रमणों पर चला बुलडोज़र, 100 से ज़्यादा लोग फरार

I Love Mohammad Controversy: 'आई लव मोहम्मद' के जुलूस में बवाल के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, 200 अतिक्रमणों पर चला बुलडोज़र, 100 से ज़्यादा लोग फरार

I Love Mohammad Controversy: ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस में बवाल के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, 200 अतिक्रमणों पर चला बुलडोज़र, 100 से ज़्यादा लोग फरार

I Love Mohammad Controversy

Modified Date: September 24, 2025 / 11:02 pm IST
Published Date: September 24, 2025 10:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आई लव मोहम्मद’ जुलूस के बाद हिंसा
  • प्रशासन ने हटाए 200 अतिक्रमण
  • 3 नामजद, 500 अज्ञात पर केस

नई दिल्ली: I Love Mohammad Controversy रविवार राज काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ला में हुए बवाल के बाद अब प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए करीब 200 अतिक्रमणों पर बुलडोज़र चला दिया। बवाल के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को नामजद किया है, जबकि 500 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भे दिया है। वहीं 100 से ज़्यादा लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

जुलूस से शुरू हुआ बवाल, 500 अज्ञात पर केस

I Love Mohammad Controversy आई लव मोहम्मद का यह पूरा मामला कानपुर के रावतपुर इलाके से शुरू हुआ था। सितंबर की शुरुआत में बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर और बैनर लगाए, इसके बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसे नई परंपरा बताते हुए आपत्ति जताई और माहौल गरमा गया। इसके बाद मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए बैनर हटवा दिए और 9 लोगों को नामजद तथा 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसमें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसी धाराएं लगाई गई।

कानपुर से शुरू हुआ यह विरोध धीरे-धीरे पूरे यूपी और फिर देश के अन्य राज्यों तक फैल गया। इधर काशीपुर शहर के अल्ली खां मोहल्ले में हुए ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस को लेकर भी माहौल तनावपूर्ण हो गया। जुलूस के बाद हुए बवाल के चलते प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए करीब 200 अतिक्रमणों पर बुलडोज़र चला दिया।

 ⁠

बवाल के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को नामजद किया है, जबकि 500 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है, वहीं 100 से ज़्यादा लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

वन विभाग की छापेमारी

मोहल्ला अल्ली खां में वन विभाग की टीम ने एसडीओ जसपुर के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 5 क्विंटल सामान बरामद किया और राशन कार्ड सत्यापन में 83 फर्जी पाए गए।

इन्हें भी पढ़े:

I Love Mohammad Controversy: ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस में बवाल के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, 200 अतिक्रमणों पर चला बुलडोज़र, 100 से ज़्यादा लोग फरार 

MP News: दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, सरकार ने भेजी बोनस की राशि, सीएम ने यहां अस्पताल खोलने का भी किया ऐलान 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।