भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार किया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार किया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार किया गया
Modified Date: May 15, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: May 15, 2025 9:23 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए 10 मई को बनी सहमति के बाद अब विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का फैसला लिया गया है ताकि सतर्कता स्तर में कमी की जा सके। भारतीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह स्पष्टीकरण तब आया जब पाकिस्तानी सेना ने कहा कि शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार 18 मई तक किया गया है।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच 10 मई को बनी सहमति के बाद सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘आगे जैसी स्थिति होगी, हम आपको सूचित करेंगे।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में