वायु सेना 21 सितंबर को जम्मू में पहला एयर शो आयोजित करेगी

वायु सेना 21 सितंबर को जम्मू में पहला एयर शो आयोजित करेगी

वायु सेना 21 सितंबर को जम्मू में पहला एयर शो आयोजित करेगी
Modified Date: September 5, 2023 / 10:27 pm IST
Published Date: September 5, 2023 10:27 pm IST

जम्मू, पांच सितंबर (भाषा) भारतीय वायु सेना 21 सितंबर को जम्मू में अपनी तरह के पहले एयर शो का आयोजन करेगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एयर शो का आयोजन करेगी और इसमें युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमान शामिल होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू के उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में एयर शो के आयोजन से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में वायुसेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

 ⁠

उपायुक्त ने कहा कि यह एयर शो स्थानीय निवासियों, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए एक शानदार अवसर होगा। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि एयर शो कार्यक्रम सफल हो।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में