एबीवीपी ने कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में रामनवमी समारोह का आयोजन किया
एबीवीपी ने कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में रामनवमी समारोह का आयोजन किया
कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने प्राधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद रविवार को यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर रामनवमी समारोह का आयोजन किया।
छात्रों ने पूजा के लिए परिसर के अंदर एक अस्थायी मंच पर भगवान राम की मिट्टी से बनी मूर्ति रखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
यादवपुर विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध छात्र संगठन के परिसर में रामनवमी समारोह आयोजित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था।
प्राधिकारियों ने कहा था कि यह निर्णय ‘कई कारकों’ पर गौर करते हुए लिया गया था, जिसमें जनवरी 2024 में अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान एबीवीपी और वाम छात्रों के बीच हुई पिछली झड़प भी शामिल है। प्राधिकारियों ने साथ ही यह भी कहा था कि इससे पहले परिसर में कभी भी रामनवमी नहीं मनायी गई है।
हालांकि, एबीवीपी कार्याकर्ताओं ने कहा था कि वे रविवार को विश्वविद्यालय में रामनवमी का उत्सव मनाएंगे।
भाषा योगेश अमित
अमित

Facebook



