PM Kisan Yojana Latest Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी.. बढ़ाई गई पीएम किसान योजना की राशि, अब सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपए
PM Kisan Yojana Latest Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी.. बढ़ाई गई पीएम किसान योजना की राशि, अब सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपए |
MP Budget 2025 for Farmer : IBC24 File Photo
- भजनलाल सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं।
- पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में इजाफा कर दिया गया है।
- राजस्थान में अब इस योजना के तहत किसानों को सालाना 9 हजार रुपए मिलेंगे।
जयपुर। PM Kisan Yojana Latest Update: बुधवार को राजस्थान विधानसभा में डिप्टी सीएम दिया कुमारी की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया। यह इस सरकार का दूसरा बजट है जिसे विधानसभा में पेश किया गया। वह भजन लाल शर्मा की सरकार में डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ वित्त मंत्री भी हैं। उपमुख्यमंत्री-वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर से बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सर्विस) हटाने की घोषणा की। उन्होंने राज्य में 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की भी घोषणा की। मंत्री ने 1050 नए तकनीकी पदों पर भर्ती की भी घोषणा की।
पीएम किसान योजना में इजाफा
PM Kisan Yojana Latest Update : इतना ही नहीं भजनलाल सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं। राजस्थान में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में इजाफा कर दिया गया है। राजस्थान में अब इस योजना के तहत किसानों को सालाना 9 हजार रुपए मिलेंगे। केंद्र सरकार सालाना छह हजार रुपए देती है। 3 हजार रुपए राजस्थान सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पीएम किसान योजना से किसानों को मिले संबल का जिक्र करते हुए इसमें और इजाफे की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘इस साल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।’ सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस योजना का ताली बजाकर स्वागत किया।
पिछली बार भी बढ़ाई थी राशि
राजस्थान सरकार ने पिछले साल पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में 2 हजार रुपए का इजाफा किया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल जून में इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से सालाना 2 हजार रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की थी। अब वित्त मंत्री ने इसमें एक हजार रुपए का और इजाफा कर दिया है।
2.75 लाख नौकरियों का आश्वासन
राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “हमने युवाओं के लिए 2.75 लाख नौकरियों का आश्वासन दिया है। हमने महिलाओं के लिए लखपति दीदी के बारे में चर्चा की। हमने बच्चों को पर्याप्त पोषण प्रदान करने की घोषणा की…हमने स्वास्थ्य…सौर संयंत्र…हरित बजट पर ध्यान केंद्रित किया है। हम युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रहे हैं। हमने बांसवाड़ा के आसपास पर्यटन को बढ़ाने के लिए आदिवासी सर्किट की घोषणा की है…केंद्र ने भी धन के साथ हमारी बहुत मदद की है…”
#WATCH | Jaipur | On the budget presented in the state Assembly, Rajasthan Deputy CM Diya Kumari says, “We have assured 2.75 lakh jobs for youth. We discussed about Lakhpati Didi for women. We made announcements to provide adequate nutrition to the children…We have focused on… pic.twitter.com/773LxrlglT
— ANI (@ANI) February 19, 2025

Facebook



