UP Assembly Budget Session 2025: ‘छिपाया गया महाकुंभ हादसे में हुई मौतों का आंकड़ा..’ सदन में सही रिपोर्ट पेश करे योगी सरकार, सपा विधायक ने उठाए सवाल

UP Assembly Budget Session 2025: 'छिपाया गया महाकुंभ हादसे में हुई मौतों का आंकड़ा..' सदन में सही रिपोर्ट पेश करे योगी सरकार, सपा विधायक ने उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 02:59 PM IST

UP Assembly Budget Session 2025 | Source : ANI

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है।
  • सपा विधायक आरके वर्मा ने कुंभ में भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया।
  • समाजवादी पार्टी ने बजट सत्र के दौरान यह प्रश्न उठाया कि सरकार महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों का सही आंकड़ा दे।

लखनऊ। UP Assembly Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। वहीं आज भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ा। सपा विधायकों ने महाकुंभ में हुए हादसे और दुर्घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा और कई सवाल उठाए। समाजवादी पार्टी ने बजट सत्र के दौरान यह प्रश्न उठाया कि सरकार महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों का सही आंकड़ा दे। इसके साथ ही महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रहे या लौट रहे श्रद्धालुओं की दुर्घटना में हुई मौतों का भी आंकड़ा सामने आना चाहिए। इनके परिजनों के हित में सरकार को कदम उठाना होगा।

read more: ‘144 साल की बात ही झूठ..’ आतिथ्य सिद्धांतों का नहीं किया पालन, जानें ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने क्या कहा 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक आरके वर्मा ने कुंभ में भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया। आरके वर्मा ने कहा कि जो लोग महाकुंभ जा रहे थे या फिर महाकुंभ से आ रहे थे और जो कर्मचारी महाकुंभ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बड़े पैमाने पर उनकी भी मौतें हुईं। योगी सरकार ने मौतों का सही आंकड़ा जारी कर करके उनके परिजनों के साथ अन्याय किया है। इस बात को लेकर के पूरे देश में आक्रोश है।

योगी ने महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर बोला हमला

योगी ने सदन में कहा कि 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की पावन डुबकी लगा चुके हैं। जब हम सनातन धर्म के खिलाफ, मां गंगा के खिलाफ, भारत की आस्था के खिलाफ या महाकुंभ के खिलाफ कोई भी अनर्गल प्रलाप करते हैं। कोई झूठा वीडियो दिखाते हैं तो इन 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। आयोजन किसी पार्टी विशेष का नहीं था। आयोजन समाज का है। सरकार पीछे है। सरकार सेवक के रूप में वहां पर है। इसके लिए हम लोग तत्परता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

 

 

1. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने महाकुंभ में हुई घटनाओं को लेकर हंगामा किया। समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ में हुई मौतों के सही आंकड़े और श्रद्धालुओं के लिए सरकार के कदमों पर सवाल उठाए।

2. सपा ने महाकुंभ के हादसों को लेकर क्या सवाल उठाए?

सपा ने मांग की कि सरकार महाकुंभ में हुई मौतों का सही आंकड़ा सामने लाए। साथ ही, उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं और कर्मचारियों की दुर्घटनाओं में हुई मौतों के आंकड़े को सार्वजनिक करने और उनके परिजनों के लिए सरकार द्वारा कदम उठाने की अपील की।

3. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों का क्या जवाब दिया?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन किसी पार्टी विशेष का नहीं था, बल्कि यह समाज का आयोजन था। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे महाकुंभ और देश की आस्था के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए तत्पर है।

4. महाकुंभ में कितने श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने गए थे?

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की पावन डुबकी लगाई थी।