Badrinath Highway : बद्रीनाथ हाईवे पर परिचालन शुरू, यात्रियों ने ली राहत की सांस
Badrinath Highway was opened for traffic last night बद्रीनाथ हाईवे पर परिचालन शुरू, यात्रियों ने ली राहत की सांस
Badrinath highway started 17 hours after landslide in Chamoli
उत्तराखंड। चमोली जिले में छिनका के पास बंद बद्रीनाथ हाईवे को कल रात यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया। यातायात की सुविधा के लिए एनएचएआई द्वारा मौके पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, क्योंकि राजमार्ग पर पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थरों का गिरना जारी है।
Read More: UCC से हिंदुओं के अधिकारों पर भी पड़ेगा असर, घट जाएंगे ये अधिकार, कश्मीर से कन्याकुमारी होगा प्रभावित
#WATCH | Uttarakhand | Badrinath Highway, which was closed near Chhinka in Chamoli district, was made feasible for traffic movement last night. JCB machines deployed by NHAI on the spot to facilitate traffic movement as small boulders continue to roll day the hill onto the… pic.twitter.com/5lxt2UIx3Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2023
दरअसल, छिनका में पहाड़ी से हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था। पहाड़ी से निकाला मलबा अलकनंदा नदी तक जा पहुंचा। हाईवे के दोनों ओर दस हजार से अधिक तीर्थयात्री फंस गए। दिनभर वाहनों की आवाजाही ठप रही। हाईवे के दोनों ओर करीब दस किलोमीटर तक यात्रियों के वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान प्रशासन को दोबारा बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बहाल करने के लिए प्रशासन को 17 घंटे का समय लग गया। शुक्रवार को सुबह करीब 3 बचे बदरीनाथ हाईवे को यात्रियों के लिए फिर से चालू कर दिया गया है।

Facebook



