कोट्टायम में होटल के कमरे में युवक एवं युवती के शव फंदे पर लटके मिले
कोट्टायम में होटल के कमरे में युवक एवं युवती के शव फंदे पर लटके मिले
कोट्टायम, 31 जनवरी (भाषा) केरल के कोट्टायम में एक होटल के कमरे में एक युवक और एक युवती के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि युवक और युवती के परिवार उनके विवाह के लिए कथित तौर पर राजी नहीं थे, इसलिए उन्होंने आत्महत्या की।
इसने बताया कि मृतकों की पहचान पुथुपल्ली निवासी नंदकुमार आरपीसी (22) और परुम्बाइकडु की वरिसेरी निवासी आसिया थानम्मा (19) के रूप में हुई है। दोनों शुक्रवार शाम को कोट्टायम में शास्त्री रोड स्थित कमरे में फंदे पर लटके मिले।
कोट्टायम पश्चिम थाने के अधिकारियों के अनुसार, दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों से प्रेम संबंध थे।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने परिजनों को अपने प्रेम संबंध और विवाह की योजना के बारे में बताया था लेकिन दोनों परिवार इसके लिए कथित तौर पर राजी नहीं थे।
इसने कहा कि दोनों ने बृहस्पतिवार को होटल में कमरा बुक कराया था लेकिन ‘चेकआउट’ (होटल का कमरा खाली करने का) समय के बाद भी जब उन्होंने कमरा खाली नहीं किया तो होटलकर्मियों ने शुक्रवार को दरवाजा तोड़ा, जहां दोनों मृत मिले।
पुलिस ने बताया कि कमरे से एक ‘सुसाइड नोट’ मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके परिवारों द्वारा उनकी शादी को मंजूरी न दिए जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले आसिया के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
भाषा
सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


