Jammu-Kashmir News : घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान आतंकवादी का शव बरामद, दूसरे की तलाश में जुटे सुरक्षा बल के जवान

Jammu-Kashmir News : उरी सेक्टर में जारी घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 11:57 AM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 11:57 AM IST

Terrorist attack in Jammu and Kashmir

श्रीनगर : Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में जारी घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया। एक अधिकारी ने बताया, “आज (रविवार को) एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरे मृत आतंकवादी की तलाश जारी है।”

Jammu-Kashmir News :  उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले, शनिवार को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी थी। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम दो आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दोनों आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा के करीब पड़े थे।

यह भी पढ़ें : Rewa News: खुद को जंजीर से बांधकर घंटो पेड़ पर बैठा रहा शख्स, कहा- “हमारी मांगे पूरी करो”, SDM पर भी लगाए ये आरोप 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp