हादसे का शिकार हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक्टर्स की बस.. घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, कलाकारों को आईं गहरी चोटें
‘Kantara Chapter 1’ actors bus overturned : एक बुरी खबर भी सामने आई है। फिल्म की स्टारकास्ट से भरी बस पलट गई है उनका एक्सीडेंट हो गया है।
‘Kantara Chapter 1’ actors bus overturned
‘Kantara Chapter 1’ actors bus overturned : साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा का दूसरा पार्ट आ रहा है। इस फिल्म को लेकर हर दिन नए अपडेट फैंस को मिल रहे हैं। जिसे सुनकर फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आई है। फिल्म की स्टारकास्ट से भरी बस पलट गई है उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। इस मामले की जानकारी सोमवार को पुलिस द्वारा दी गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक्टर्स की बस पलटी
पुलिस ने एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात फिल्म की टीम को ले जा रही मिनी बस जडकल के समीप पलट गई। यह घटना उस समय हुई जब वे जडकल के मुदूर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थे। मिनी बस में 20 जूनियर कलाकार सवार थे।
पुलिस के अनुसार घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए जडकल और कुंदापुर के अस्पतालों में ले जाया गया। कोल्लूर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल फिल्म मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इन एक्टर्स के इलाज की जिम्मेदारी प्रोडक्शन हाउस उठाएगा।
बता दें, साल 2022 में ‘कांतारा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। मामुली से 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ की कमाई की थी। 2 घंटे 30 मिनट फिल्म पौराणिक लोक कथा पर आधारित थी। सिनेमेटोग्राफी, धांसू डायरेक्शन और स्टोरी लाइन ने लोगों का खूब मनोरंज किया। फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया था और वो ही फिल्म के लीड हीरो भी थे। इसका प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया। इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले। अब इसका प्रीक्वल भी आने वाला है।

Facebook



