सीबीआई बुधवार को तिहाड़ जेल में ‘न्यूज़क्लिक’ के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी

सीबीआई बुधवार को तिहाड़ जेल में ‘न्यूज़क्लिक’ के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी

सीबीआई बुधवार को तिहाड़ जेल में ‘न्यूज़क्लिक’ के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी
Modified Date: April 22, 2024 / 09:22 pm IST
Published Date: April 22, 2024 9:22 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन को लेकर ‘न्यूज़क्लिक’ के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद समाचार पोर्टल के तत्कालीन एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, चक्रवर्ती से कंपनी ’पीपीके न्यूज़क्लिक स्टूडियो प्राइवेट’ में अमेरिका स्थित ‘वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स’ (डब्ल्यूएमएच) के कथित निवेश के बारे में बुधवार दोपहर में ‘गवाह’ के रूप में पूछताछ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी के शेयरधारकों में शुमार और डब्लूएमएच से प्राप्त धन के समन्वयक, चक्रवर्ती अभी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है। उसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवाद रोधी कानून गैर कानून गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत पिछल साल तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सीबीआई को तिहाड़ में बुधवार को चक्रवर्ती से पूछताछ करने के लिए विशेष अदालत से अनुमति मिल गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय के अवर सचिव राजेश कुमार सिंह की शिकायत के आधार पर एफसीआरए के कथित उल्लंघन के लिए सात अक्टूबर 2023 को ‘न्यूज़क्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ, ‘कंपनी पीपीके न्यूज़क्लिक स्टूडियो प्राइवेट’ और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

प्राथमिकी में चक्रवर्ती को आरोपी के रूप में नामज़द नहीं किया है।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि ‘न्यूज़क्लिक’ को एफसीआरए प्रावधानों का उल्लंघन करके चार विदेशी संस्थाओं से लगभग 28.46 करोड़ रुपये मिले हैं।

‘न्यूज़क्लिक’ अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की उस खबर के बाद सुर्खियों में आया था कि जिसमें कहा गया था कि उसे कथित तौर पर चीन समर्थक प्रचार के लिए धन मिला था। हालांकि, उसने सभी आरोपों से इनकार किया है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन


लेखक के बारे में