जनता की मेहनत की कमाई लूट रही है केंद्र सरकार : पायलट
जनता की मेहनत की कमाई लूट रही है केंद्र सरकार : पायलट
जयपुर, 22 फरवरी (भाषा) पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह जनता की मेहनत की कमाई लूट रही है।
पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि कर जनता की मेहनत की कमाई लूट रही है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘संप्रग सरकार के कार्यकाल में महंगाई के नाम पर खोखला व अनर्गल शोर मचाने वाले भाजपा नेताओं ने इस बेलगाम महंगाई पर मौन साध लिया है।’’
भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा
अर्पणा

Facebook



