CM Rekha Gupta Security || Image- IBC24 News File
CM Rekha Gupta Security Update: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है और इसे दिल्ली पुलिस को वापस दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि एक दिन पहले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल से मिले आदेश के बाद सुरक्षा वापस ले ली गई है। उन्होंने बताया कि अब यह जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है, जिसे पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सूत्रों ने 20 अगस्त को बताया कि यह ताजा सूचना सीआरपीएफ को दिल्ली की मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए भेजे गए सूचना के चार दिन बाद आई है। यह सूचना ‘जन सुनवाई’ नामक जन शिकायत सुनवाई के दौरान उन पर हुए हमले के बाद दी गई थी। अगले दिन, सीआरपीएफ के जवान मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए उनके आवास पर पहुँच गए थे। इसके बाद, चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए।
CM Rekha Gupta Security Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री पर एक 41 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक राजेशभाई खिमजी ने हमला किया, जब वह ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों से बातचीत कर रहे थे। बाद में दिल्ली पुलिस ने खिमजी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा कर दीं, विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक रूप से आवेशित माहौल को देखते हुए।
घटना के बाद, केंद्र ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा दिल्ली पुलिस से हटाकर सीआरपीएफ को सौंपने का आदेश दिया था। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ही उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही थी। इस साल 20 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाली गुप्ता अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लगातार ‘जन सुनवाई’ सत्र आयोजित करती रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनके लिए खतरे की आशंका की समीक्षा कर रही थीं, और बुधवार की घटना के बाद केंद्र ने तुरंत उनकी सुरक्षा बढ़ा दी।
The Centre has withdrawn the Z category CRPF security provided to Delhi Chief Minister #RekhaGupta, days after she was accorded the cover following an attack on her, official sources said on Monday (August 25, 2025).
Her security has been entrusted to Delhi Police again, they… pic.twitter.com/K7pvmVhiJi
— The Hindu (@the_hindu) August 25, 2025