सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी दी
सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी दी
श्रीनगर, 29 जुलाई (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को ‘ऑपरेशन महादेव’ के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
उपराज्यपाल ने ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस को बधाई दी।
आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) ने आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन महादेव’ के बारे में जानकारी दी।’’
उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा के साथ सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी थे।
प्रवक्ता ने बताया कि चुनौतीपूर्ण दाचीगाम जंगल में चलाए गए इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया।
भाषा
सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



