राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर
राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर
अयोध्या (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति बृहस्पतिवार को स्थिर रही और उनके इलाज के लिए डाक्टरों की एक टीम लगाई गई है। संबंधित अस्पताल ने यह जानकारी दी।
महंत नृत्य गोपाल दास के करीबी सहयोगी महंत कमल नयन दास ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें लखनऊ में मेदांता अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।
इलाज से संबद्ध डाक्टर एस के पाठक ने बताया कि 87 वर्षीय संत ने पिछले 36 घंटों से अन्न जल ग्रहण नहीं किया है और वह डायरिया से पीड़ित हैं।
महंत कमल नयन दास ने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति बिगड़ गई थी जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ में मेदांता अस्पताल के लिए रेफर किया।
अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, डाक्टर दिलीप दूबे, डाक्टर अभय वर्मा और डाक्टर राकेश कपूर समेत विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम की निगरानी में महंत का इलाज किया जा रहा है।
बयान के अनुसार उन्हें बुधवार को अचेत अवस्था में दोपहर तीन बजे मेदांता अस्पताल के ‘इमर्जेंसी वार्ड’ में लाया गया था और आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
बयान के मुताबिक, वर्तमान में उनकी हालत स्थिर है ।
बयान के अनुसार जांच की प्रक्रिया चल रही है तथा जांच के बाद उचित इलाज दिया जाएगा।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार


Facebook


