कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है: प्रधानमंत्री |

कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है: प्रधानमंत्री

कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है: प्रधानमंत्री

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 09:23 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 9:23 pm IST

यमुनानगर (हरियाणा), 14 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ‘‘ब्लैकआउट’’ (बिजली गुल होने) की स्थिति थी लेकिन पिछले एक दशक में भारत का विद्युत उत्पादन दोगुना हो गया है और अब यह बिजली का निर्यात कर रहा है।

मोदी ने यहां दीनबंधु छोटूराम ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की अत्याधुनिक ताप विद्युत इकाई की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य भाजपा की ‘‘डबल इंजन सरकार’’ की ‘‘डबल स्पीड’’ देख रहा है।

यह ताप विद्युत इकाई 233 एकड़ में फैली है और इसके लगभग 8,470 करोड़ रुपये की लागत से मार्च 2029 तक चालू होने की उम्मीद है। इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को काफी बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी।

इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल को 800 मेगावाट का संयंत्र स्थापित करने का ऑर्डर मिला था, जो हरियाणा की पहली अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी आधारित बिजली परियोजना होगी।

यह इकाई यमुनानगर में वर्तमान में चालू 2×300 मेगावाट की इकाइयों के निकट स्थापित की जाएगी।

‘गोबरधन’ ( गैल्वेनाइजिंग आर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज धन) के विजन को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने यहां मुकरबपुर में एक ‘संपीड़ित जैव गैस’ (सीबीजी) संयंत्र की आधारशिला भी रखी।

इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, संयंत्र का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा होना है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद मिलेगी।

मोदी ने यहां से भारतमाला परियोजना के अंतर्गत लगभग 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी डिजिटल उद्घाटन किया। बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल यात्रा का समय एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

यमुनानगर पहुंचने से पहले मोदी ने हिसार में एक जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने दलितों के कल्याण और संविधान तैयार करने में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले बाबासाहेब भीमरारव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को राज्य में 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास पहलों की शुरूआत की।

यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ‘‘ब्लैकआउट’’ होते थे, लेकिन पिछले दशक में भारत का बिजली उत्पादन दोगुना हो गया है और अब वह बिजली का निर्यात कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका होगी। हमारी सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है, चाहे वो एक राष्ट्र, एक ग्रिड हो, नए कोयला-संचालित संयंत्र हों, सौर ऊर्जा हो, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र का विस्तार हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि बिजली उत्पादन बढ़े और बिजली की कमी राष्ट्र निर्माण में बाधा न बने।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कांग्रेस के दिनों को नहीं भूलना चाहिए। 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हमने वो दिन भी देखे थे जब देश में ब्लैकआउट होते थे। अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो आज भी देश को ऐसे ब्लैकआउट का सामना करना पड़ता।’’

उन्होंने कहा कि कारखाने नहीं चल पाईं, रेल नहीं चल पाई और खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया। अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो संकट बना रहता और बढ़ता भी।

हालांकि, मोदी ने कहा कि अब स्थिति बदल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दशक में बिजली का उत्पादन दोगुना हो गया है। भारत भी अब पड़ोसी देशों को बिजली का निर्यात कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि हरियाणा में 16 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में इसे बढ़ा कर 24 हजार मेगावाट करने पर हम काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ उनकी सरकार ताप विद्युत संयंत्र में निवेश कर रही है और दूसरी तरफ हम लोगों को बिजली उत्पादक बना रहे हैं।

उन्होंने गोबरधन योजना का जिक्र किया और कहा कि किसानों को इससे लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 500 बायोगैस प्लांट लगाने की घोषणा की है।

जिस कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी गई, उसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय नगर निगम को सालाना तीन करोड़ रुपये की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए राजनीति लोगों की सेवा करने का माध्यम है, न कि सत्ता का आनंद लेने का। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। मोदी ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनाने के बाद हम लोगों से किए गए वादे पूरे कर रहे हैं।

कांग्रेस पर बरसते हुये मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस शासित प्रदेशों में क्या हो रहा है। वहां लोगों को धोखा दिया जा रहा है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में लोग दुखी हैं। सभी विकास एवं लोक कल्याण कार्य से संबंधित कार्य ठप हो गये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शासित कर्नाटक में बिजली से लेकर दूध तक और बस किराये से लेकर बीज तक….सब कुछ महंगा हो गया है।’’

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कर्नाटक में विभिन्न प्रकार के कर लगाने का आरोप लगाया, जिसके कारण राज्य में महंगाई बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर राज्य में कर बढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं, जिससे कांग्रेस सरकार की पोल खुल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के एक करीबी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को भ्रष्टाचार में नंबर एक बना दिया है।

तेलंगाना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार लोगों से किए गए वादों को भूल गई है।

मोदी ने कहा, ‘‘(वहां की) सरकार बुलडोजर चलाकर जंगलों को नष्ट करने, प्रकृति को नुकसान पहुंचाने, जानवरों को खतरे में डालने में व्यस्त है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस की कार्यशैली है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस मॉडल है जो पूरी तरह झूठ साबित हो चुका है और जो सिर्फ सत्ता के बारे में सोचता है, जबकि भाजपा मॉडल सच्चाई पर आधारित है और आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर काम कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार विकसित भारत के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।

भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बाबा साहब के दृष्टिकोण से निर्देशित है, जो ‘‘विकसित भारत की यात्रा में हमें दिशा दिखा रहा है’’।

उन्होंने कहा कि यमुनानगर सिर्फ एक शहर ही नहीं, बल्कि देश के औद्योगिक मानचित्र का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। मोदी ने कहा कि प्लाईवुड से लेकर पीतल और स्टील तक, यह पूरा क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था को तात देता है।

प्रधानमंत्री ने याद किया कि 1990 के दशक में हरियाणा में पार्टी प्रभारी के रूप में वह अकसर यमुनानगर आते थे।

उन्होंने कहा कि लगातार तीसरे बार में हरियाणा में ‘‘डबल इंजन’’ सरकार की ‘‘डबल स्पीड’’ देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘अब सैनी ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार कह रहे हैं (केंद्र और हरियाणा में भाजपा शासित सरकार के संदर्भ में और हाल में राज्य में नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत के संदर्भ में)।’’

मोदी ने कहा, ‘‘विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा हमारा संकल्प है। इसे साकार करने के लिए, हरियाणा के लोगों की सेवा करने के लिए, यहां के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए, हम और अधिक गति से तथा बड़े पैमाने पर काम करते रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज यहां शुरू की गईं विकास योजनाएं इसका जीता जागता उदाहरण हैं। मुझे गर्व है कि हमारी सरकार डॉ. आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाते हुए काम कर रही है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने उद्योगों के विकास को सामाजिक न्याय का मार्ग बताया था। उन्होंने यह भी कहा कि वह छोटे भूमिधारकों की समस्याओं को समझते थे।

उन्होंने कहा कि आंबेडकर अकसर कहा करते थे कि दलितों के पास खेती के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है और उनका मानना ​​था कि उद्योग से सबसे अधिक लाभ दलितों को होगा।

मोदी ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले सर छोटू राम कहते थे कि गांवों में समृद्धि तब आएगी जब किसान खेती के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्यमों के माध्यम से अपनी आय बढ़ाएंगे।

चौधरी चरण सिंह के बारे में मोदी ने कहा कि उनकी सोच भी इससे अलग नहीं थी, जो कहते थे कि औद्योगिक विकास को कृषि का पूरक होना चाहिए।

मोदी ने कहा, ‘‘दोनों (उद्योग और कृषि) हमारी अर्थव्यवस्था के स्तंभ हैं। यह ‘मेक इन इंडिया’ की भावना, विचार और प्रेरणा है। हमारी सरकार विनिर्माण पर बहुत जोर दे रही है।’’

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में हमने ‘‘मिशन मैन्यूफैक्चरिंग’’ की घोषणा की है जिसका उद्देश्य दलितों, वंचितों, शोषितों और युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराना है।

पीएम सूर्य घर योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 1.25 करोड़ लोग इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्योगों को पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने एमएसएमई की परिभाषा बदलने की बात कही और कहा कि अब छोटे उद्योगों को अपने परिचालन के पैमाने के विस्तार पर सरकारी सहायता समाप्त होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड की सुविधा देगी, साथ ही उन्होंने कहा कि क्रेडिट गारंटी का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

मुद्रा योजना के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में लोगों को बिना गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया। उन्होंने कहा कि ‘‘हमारा प्रयास है कि छोटे उद्योग युवाओं के बड़े सपनों को पूरा करें।’’

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी और केंद्रीय मंत्री एमएल खट्टर, केपी गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने औपनिवेशिक काल के ‘आबियाना’ शुल्क को समाप्त कर दिया है, साथ ही 130 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी माफ कर दी गई है।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)