Sergeant Surinder Moga's Daughter/ Image Credit: ANI
झुंझुनू । Sergeant Surinder Moga’s Daughter: भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से बहुत से वीर जवान देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। इस दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में एयर फोर्स में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात सुरेंद्र मोगा भी शहीद हो गए। जिससे उनके परिवार में मातम पसर गया। वहीं इस सोशल मीडिया पर शहीद की बेटी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बेटी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, वह अपने पापा का बदला लेना चाहती है।
सार्जेंट सुरेंद्र मोगा की बेटी वर्तिका कहती हैं कि, “मुझे गर्व है कि मेरे पिता दुश्मनों को मारते हुए और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। पिछली बार कल रात 9 बजे उनसे बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि, ड्रोन घूम रहे हैं लेकिन हमला नहीं कर रहे। इसके बाद मासूम ने कहा कि, पाकिस्तान को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। मैं अपने पिता की तरह सैनिक बनना चाहती हूं और उनकी मौत का बदला लेना चाहती हूं। मैं उन्हें एक-एक करके खत्म कर दूंगी।”
Read More: Damoh Road Accident: आपस में भिड़े ट्रक और बाइक, हादसे में दम्पति की मौत, बेटी घायल
Sergeant Surinder Moga’s Daughter: अधिकारियों ने बताया की शहीद सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार झुंझुनूं जिले के मंडावा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि, सुरेंद्र कुमार मोगा के परिवार में उनकी मां, पत्नी सीमा, 11 साल की बेटी और चार साल का बेटा हैं। मोगा झुंझुनू के मंडावा तहसील के महरादासी गांव का रहने वाले थे जहां वे युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी करवाते थे वे कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत थे।
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan | Vartika, Daughter of Sergeant Surendra Moga, says, “I am feeling proud that my father got martyred while killing the enemies and protecting the nation… Last time, we talked to him at 9 PM last night and he said that drones are roaming but not… https://t.co/H0EI1xKw4e pic.twitter.com/0mIHuHT8iL
— ANI (@ANI) May 11, 2025