मालाबार अभ्यास का पहला चरण मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में शुरू होगा

मालाबार अभ्यास का पहला चरण मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में शुरू होगा

मालाबार अभ्यास का पहला चरण मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में शुरू होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 2, 2020 6:37 pm IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नौसैनिकों के बीच मालाबार अभ्यास का पहला चरण मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम से शुरू होगा। यह अभ्यास चार देशों के रणनीतिक हितों के बढ़ते संबंध को दर्शाता है।

यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग छह महीने से सीमा गतिरोध चल रहा है, जिससे दोनों देशों के संबंधों में काफी तनाव आ गया है।

जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का भी कई मुद्दों पर पिछले कुछ महीनों से चीन के साथ मतभेद रहा है।

 ⁠

पिछले महीने, भारत ने घोषणा की थी कि ऑस्ट्रेलिया मालाबार अभ्यास का हिस्सा होगा।

ये चारों देश मुख्य रूप से भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के सैन्य विस्तारवाद से निपटने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

अभ्यास का पहला चरण 3 से 6 नवंबर तक होगा जबकि इसका दूसरा चरण 17 से 20 नवंबर तक अरब सागर में आयोजित किया जाएगा।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज


लेखक के बारे में