जेद्दा से कोझिकोड़ जा रहे विमान को आपात स्थिति में कोचीन हवाई अड्डे पर उतारा गया

जेद्दा से कोझिकोड़ जा रहे विमान को आपात स्थिति में कोचीन हवाई अड्डे पर उतारा गया

जेद्दा से कोझिकोड़ जा रहे विमान को आपात स्थिति में कोचीन हवाई अड्डे पर उतारा गया
Modified Date: December 18, 2025 / 10:56 am IST
Published Date: December 18, 2025 10:56 am IST

कोच्चि, 18 दिसंबर (भाषा) सऊदी अरब के जेद्दा से 160 यात्रियों को लेकर केरल के कोझिकोड जा रहे विमान को लैंडिंग गियर और टायर में खराबी आने के कारण बृहस्पतिवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतार लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि जेद्दा से कोझिकोड के लिए रवाना हुई एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 398 को तकनीकी समस्या के कारण कोच्चि की ओर भेज दिया गया।

बयान में कहा गया है कि विमान को सुबह 09:07 बजे पूर्ण आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रूप से उतारा गया।

 ⁠

सीआईएएल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘सभी आपातकालीन सेवाओं को पहले से सक्रिय किया गया था और यात्रियों या चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी चोट नहीं आई। लैंडिंग के बाद जांच में पुष्टि हुई कि दाईं ओर के दोनों टायर फट चुके थे।’

बयान के अनुसार इसके बाद, रनवे को साफ करके परिचालन के लिए खोल दिया गया।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में