PM Modi on Chhath Puja: नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन। छठ पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।’ नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो गई है, और देशभर में श्रद्धालु उत्साह के साथ पूजा की तैयारियों में जुटे हैं।
PM Modi Chhattisgarh visit
- देशभर में चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ।
- पीएम मोदी ने सभी व्रतियों को शुभकामनाएं दी।
- श्रद्धालुओं ने घाट और घर सजाकर पूजा की तैयारियाँ शुरू कीं।
PM Modi on Chhath Puja: नई दिल्ली: देशभर में चार दिवसीय छठ का शुभारम्भ हो गया है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि छठ पूजा भारत की संस्कृति और परंपरा का अनमोल हिस्सा है। उन्होंने विशेष रूप से बिहार, झारखंड, यूपी और देश के अन्य हिस्सों में छठ पर्व मनाने वाले सभी व्रतियों को नमन और वंदन किया।
उन्होंमे ट्वीट कर लिखा कि ‘सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन। छठ पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए,’ प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा।
नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ पर्व
छठ पर्व का पहला दिन ‘नहाय-खाय’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन व्रती शुद्ध जल में स्नान करते हैं और सूर्य देव की आराधना के लिए तैयार होते हैं। व्रतियों द्वारा शुद्ध और सात्विक भोजन किया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु अपने घरों और घाटों को साफ-सुथरा करते हैं और पूजा की तैयारियाँ शुरू करते हैं।
पीएम मोदी का संदेश और देशभर में उत्साह
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि छठ पर्व का महत्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को परंपरा का पालन करते हुए उत्साह और श्रद्धा के साथ व्रत करने का आह्वान किया।
देशभर के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में श्रद्धालुओं ने अपने घरों और घाटों को सजाया है। नदी किनारे विशेष पूजा स्थल बनाए गए हैं और व्रती सूर्यास्त और सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के लिए तैयार हैं।

Facebook



