सरकार ने 29 मार्च को दिव्यांगजनों को अमृत उद्यान में आमंत्रित किया

सरकार ने 29 मार्च को दिव्यांगजनों को अमृत उद्यान में आमंत्रित किया

सरकार ने 29 मार्च को दिव्यांगजनों को अमृत उद्यान में आमंत्रित किया
Modified Date: March 28, 2023 / 08:36 pm IST
Published Date: March 28, 2023 8:36 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सरकार ने दिव्यांगों को बुधवार को अमृत उद्यान आने का आमंत्रण दिया है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि लगभग 13,000 दिव्यांगजनों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है।

मंत्रालय ने कहा, “यह भी उम्मीद है कि राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के साथ बातचीत करेंगे।”

 ⁠

मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया है और इसे 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोला गया था।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में