Leonel Messi India Tour || Image- Sky Sports file
Leonel Messi India Tour: कोलकाता: फ़ुटबाल के महान खिलाड़ी और स्टार लियोनल मेस्सी अपने तीन दिवसीय, चार शहरों के GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए कोलकाता पहुंच गए है। शनिवार तड़के 2:26 बजे बार्सिलोना के इस दिग्गज खिलाड़ी का विमान जैसे ही कोलकाता में लैंड हुआ, उत्साही समर्थको का हुजूम उन्हें देखें के लिए उमड़ पड़ा।
Leonel Messi India Tour: मेसी के आगमन ने पूरे कोलकाता शहर को उत्साह से भर दिया। इस दौरान एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय आगमन के गेट नंबर चार पर खड़े समर्थकों के हाथ में झंडे थे। उन्होंने जमकर नारे लगाए। फुटबॉल प्रशंसक अपने पसंदीदा खेल सितारे की एक झलक पाने के लिए गेटों के बीच दौड़ रहे थे। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। वे भीड़ को संभालते नजर आये।
VIDEO | West Bengal: Argentine footballer Lionel Messi arrived at Kolkata Airport accompanied by Luis Suarez and Rodrigo De Paul.
(Source: Third Party)#LionelMessi
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nNVfGvfpnX
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025