Leonel Messi India Tour: महान फुटबॉलर लियोनल मेसी पहुंचे भारत.. कड़कड़ाती ठण्ड के बीच आधी रात को एयरपोर्ट पर उमड़ा फैंस का हुजूम, खुद देखें ये वीडियो

Leonel Messi India Tour : मेसी के आगमन ने पूरे कोलकाता शहर को उत्साह से भर दिया। इस दौरान एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय आगमन के गेट नंबर चार पर खड़े समर्थकों के हाथ में झंडे थे। उन्होंने जमकर नारे लगाए।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 06:58 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 06:59 AM IST

Leonel Messi India Tour || Image- Sky Sports file

HIGHLIGHTS
  • GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए भारत पहुंचे मेसी
  • कोलकाता एयरपोर्ट पर आधी रात फैंस का सैलाब
  • भारी सुरक्षा के बीच हुआ स्टार खिलाड़ी का स्वागत

Leonel Messi India Tour: कोलकाता: फ़ुटबाल के महान खिलाड़ी और स्टार लियोनल मेस्सी अपने तीन दिवसीय, चार शहरों के GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए कोलकाता पहुंच गए है। शनिवार तड़के 2:26 बजे बार्सिलोना के इस दिग्गज खिलाड़ी का विमान जैसे ही कोलकाता में लैंड हुआ, उत्साही समर्थको का हुजूम उन्हें देखें के लिए उमड़ पड़ा।

Leonel Messi India Tour: मेसी के आगमन ने पूरे कोलकाता शहर को उत्साह से भर दिया। इस दौरान एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय आगमन के गेट नंबर चार पर खड़े समर्थकों के हाथ में झंडे थे। उन्होंने जमकर नारे लगाए। फुटबॉल प्रशंसक अपने पसंदीदा खेल सितारे की एक झलक पाने के लिए गेटों के बीच दौड़ रहे थे। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। वे भीड़ को संभालते नजर आये।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: लियोनल मेसी भारत क्यों आए हैं?

उत्तर: लियोनल मेसी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत चार शहरों के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं

प्रश्न 2: मेसी भारत में सबसे पहले कहां पहुंचे?

उत्तर: मेसी के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था

प्रश्न 3: एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी?

उत्तर: मेसी के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था