Groom Viral Video: बारात के दौरान बीच रास्ते में फंस गया दूल्हा, फिर उठाया ये कदम, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
Groom Viral Video: बारात के दौरान बीच रास्ते में फंस गया दूल्हा, फिर उठाया ये कदम, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
Groom Viral Video | Photo Credit: shourrya2
- बारात आगे निकल गई
- दूल्हा पीछे ट्रैफिक में फंस गया
- इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो
नई दिल्ली: Groom Viral Video भारत में शादी का सीजन जोरों पर है और इस समय के दौरान शादी से जुड़ी घटनाएं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जैसे-जैसे शादियों के आयोजन हो रहे हैं, वैसे-वैसे शादी के सजे-धजे माहौल और चमत्कारी घटनाओं से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें भी इंटरनेट पर तैर रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Groom Viral Video दरअसल, हर दूल्हे का सपना होता है कि उनकी बारात रात में धमाकेदार तरीके से निकले। लेकिन कई बाद ट्रेफिक की वजह से बारात फस जाता है। ऐसा ही वायरल वीडियो में दिखाया गया है। जहां एक दूल्हा अपनी बारात तक पहुंचने के लिए जल्दी-जल्दी ट्रैफिक को पार करने की कोशिश करता दिख रहा है। उसके साथ में उसके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। लेकिन ट्रैफिक की वजह से उनकी कार फंस जाती है। जिसके बाद दूल्हा कार से उतर कर पैदल जाता है।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शौर्य23 नाम के एक पेज से यह वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें एक दूल्हा अपनी बारात तक पहुंचने के लिए जल्दी-जल्दी ट्रैफिक को पार करने की कोशिश करता दिख रहा है। उसके साथ में उसके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है,” आप 30 साल के हैं और यह आपका पहला और आखिरी मौका है शादी करने का.. लेकिन टैफिक इतना भयंकर हो रहा है.. मानों आपसे कह रहा हो कि भाई रुक जा सिंगल रहना ही सही है।”
View this post on Instagram
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



