Ranveer Allahbadia Controversy | source: Kavish Aziz XKavish Aziz X
नईदिल्ली: youtuber ranveer allahbadia controversy, NHRC सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी हेड को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि “यूट्यूब से संबंधित एपिसोड/वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसी सामग्री को हटाने से पहले, आपको संबंधित पुलिस अधिकारियों को चैनल और विशिष्ट वीडियो का विवरण प्रस्तुत करना होगा, जहां आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए FIR दर्ज की गई है। इस संबंध में एक कार्रवाई रिपोर्ट इस पत्र के जारी होने की तारीख से तीन (10) दिनों के भीतर आयोग को प्रस्तुत की जाएगी।”
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवाद :
➡️NHRC सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी हेड को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि “यूट्यूब से संबंधित एपिसोड/वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।
➡️ऐसी सामग्री को हटाने से पहले, आपको संबंधित पुलिस अधिकारियों को चैनल और… pic.twitter.com/48i8xpsL52— IBC24 News (@IBC24News) February 10, 2025
बता दें कि समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट लगातार विवादों में घिर रहा है, समय रैना उन भारतीय हास्य कलाकारों में से एक हैं जो अक्सर अपने बेबाक हास्य के कारण चर्चा में रहते हैं। उनकी डार्क कॉमेडी हमेशा दर्शकों को पसंद नहीं आती। वर्तमान में उनका अपना शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ चर्चा में है। उनके एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया कंटेस्टेंट से पूछता है कि क्या आप अपने मां बाप को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे”
क्या आप अपने मां बाप को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे….
इस तरह के शो जहां खुले आम गाली दी जाती हैं, मंच पर बैठे लोगों की वाहियात बातों पर ताली बजती है ..कहां ले जाएगा देश कोpic.twitter.com/xpMm5Y6k62
— Kavish Aziz (@azizkavish) February 9, 2025
इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स में काफी गुस्सा है और लोग इस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं, साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। जो कि खुलेआम वीडियो के जरिए अश्लीलता और फूहड़ता परोस रहे हैं।
Kavish Aziz नाम के यूजर्स अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि ”क्या आप अपने मां बाप को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे….इस तरह के शो जहां खुले आम गाली दी जाती हैं, मंच पर बैठे लोगों की वाहियात बातों पर ताली बजती है ..कहां ले जाएगा देश को”
india’s got latent video, वहीं जैकी यादव अपने एक्स एकाउंट पर लिखते हैं कि ”समय रैना का शो हमारी आने वाली पीढ़ियों में मर्यादा और संस्कारों को ख़त्म कर रहा है, हाल ही में समय रैना के शो पर फेमस YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने जो कहा है वह इतना गंदा है इतना गंदा है कि मैं यहां लिख नहीं सकता हूं, रणवीर इलाहाबादिया का स्टेटमेंट ऐसा है कि जो बात हम लोग सोच भी नहीं सकते हैं वो इसने समय रैना के शो पर कही है, इसे अश्लीलता, फूहड़ता या गंदगी जैसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। यह घोर आपत्तिजनक है, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर इसके लिए कार्यवाही होनी चाहिए।
समय रैना का शो हमारी आने वाली पीढ़ियों में मर्यादा और संस्कारों को ख़त्म कर रहा है,
हाल ही में समय रैना के शो पर फेमस YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने जो कहा है वह इतना गंदा है इतना गंदा है कि मैं यहां लिख नहीं सकता हूं,
रणवीर इलाहाबादिया का स्टेटमेंट ऐसा है कि जो बात हम लोग सोच… pic.twitter.com/yhYjgm2MBE
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) February 9, 2025
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया एक मशहूर यूट्यूबर, पॉडकास्टर, और बिज़नेसमैन है। वह अपने नेतृत्व कोचिंग, प्रेरक पॉडकास्ट, और उद्यमशीलता के लिए जाना जाता है। रणवीर इलाहाबादिया को उसके यूट्यूब चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है।
Last update on 2025-04-29 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API