Delhi Crime: यौन इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर पा रहा था पति, पत्नी ने उतारा मौत के घाट, पुलिस से बचने रची थी ये झूठी कहानी
The husband was not able to fulfill her sexual desires, the wife killed him
gwalior Crime/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में अपने पति की हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दिवंगत की चचेरी बहन के साथ उसके संदिग्ध विवाहेत्तर संबंध के बारे में पूछताछ के लिये बरेली जा रही है।
Delhi Crime: पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद शाहिद (32) की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि महिला ने कथित तौर पर इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि शाहिद को उसका भाई जफर हुसैन अस्पताल लेकर आया था। उन्होंने बताया कि शाहिद की शादी ढाई साल पहले हुई थी। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे। पूछताछ के दौरान महिला ने दावा किया कि शाहिद उसकी यौन इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर पा रहा था और ऑनलाइन जुआ खेलने के कारण वह काफी कर्ज में डूबा था। पुलिस ने बताया कि महिला ने यह भी आरोप लगाया कि शाहिद का चचेरी बहन के साथ प्रेम संबंध है, जो बरेली में रहती है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए शाहिद की चचेरी बहान को लाने तथा उसकी हत्या में किसी भी संभावित संलिप्तता की जांच करने के लिए पुलिस की एक टीम को बरेली भेजा गया है। इस घटना के संबंध में 20 जुलाई को शाम 4.15 बजे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल से एक ‘मेडिको-लीगल’ मामले के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा, ‘‘मृतक शाहिद के पेट पर तीन चोटें देखी गईं, जिसके बारे में पत्नी ने दावा किया कि जुए से संबंधित कर्ज के कारण उसे ये चोटें खुद लगी थीं। महिला ने अज्ञात गोलियां खाने, उल्टी होने और उसके बाद बेहोशी की भी बात कही।’’ पुलिस की अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला ने कथित तौर पर घर साफ कर दिया था।

Facebook



