दिल्ली की घटना बेहद खौफनाक, आखिर कब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी…
दिल्ली की घटना बेहद खौफनाक, आखिर कब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी : The incident of Delhi is very horrifying, till when girls will keep dying like this...
नयी दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यूडी) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बुधवार को उस घटना को ‘‘बेहद खौफनाक’’ करार दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, उसके शव को फ्रिज में रख दिया तथा एक दिन बाद दूसरी युवती से शादी कर ली। आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर 17 फरवरी तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि यह घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में नौ और 10 फरवरी की दरमियानी रात हुई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ महीने पहले दिल दहलाने वाले श्रद्धा (वालकर) हत्याकांड ने इंसानियत को झकझोर दिया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब निक्की यादव नाम की लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मार डाला। (उसने) फ्रिज में लाश रखी तथा अगले दिन किसी और से शादी की। यह बेहद ख़ौफ़नाक (घटना) है। आख़िर कब तक लड़कियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी।’’ दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में हुई यह घटना श्रद्धा वालकर हत्याकांड के कुछ महीने बाद हुई है। आफताब अमीन पूनावाला (28) ने पिछले साल 18 मई को अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के कई टुकड़े कर उन्हें करीब तीन हफ्ते तक फ्रिज में रखा। बाद में उसने शव के टुकड़ों को शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था।

Facebook



