Barmer News
बाड़मेर: Barmer News राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूलों बसों में बच्चों को जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर भर कर ले रहे थे। इस घटना को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कृष्णा गुप्ता ने नाराजगी जताई है और स्कूल प्रशासन पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी का कोई लेना-देना नहीं लगता, बस फीस वसूलने से मतलब है। इस घटना के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कृष्णा गुप्ता स्कूल बसों का नियमित निरीक्षण करने के लिए बाड़मेर के विभिन्न इलाकों में पहुंचीं। उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों की परिवहन सुविधाओं की जांच करना था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्कूल बसें सुरक्षा मानकों का पालन कर रही हैं या नहीं। तभी इस दौरान कृष्णा गुप्ता डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल पहुंचीं। जहां वो स्कूल बसों को देखकर भड़क गई। बसों में स्कूली बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था। एक बस में जहां सामान्यत: 10-12 बच्चे ही बैठने की जगह होती है, वहां 22 बच्चों को जबरन समेट लिया गया था। इतना ही नहीं कुछ बच्चे तो खड़े होकर सफर करने को मजबूर हो गए थे।
यह सब नाजारा देखकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कृष्णा गुप्ता भड़क गई। जिसके बाद वो तुरंत ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई। उन्होंने गुस्से में कहा, “यह क्या जानवर हैं जो इस तरीके से ठूंस दिए गए हैं? जानवरों से भी बुरी स्थिति है यहां” जिसके बाद उन्होंने तुरंत सभी दोषी बसों, वैन और ऑटो रिक्शाओं को सीज करने का आदेश दिया। निरीक्षण टीम ने मौके पर ही 18 वाहनों को जब्त कर लिया, जिनमें डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल की अधिकांश बसें शामिल थीं। सीज की गई गाड़ियों को परिवहन विभाग के यार्ड में खड़ा कर दिया गया है, और इनके मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
“जानवर थोड़ी है, जो इनको ठूंस ठूंसकर भेज रहे हैं”
बाड़मेर में जिला जज कृष्णा गुप्ता स्कूलों की बाल वाहिनियों की जांच करने खुद पहुंचीं। बच्चे नियम विरुद्ध छोटी वैन और जानवरों की तरह लाते हुए मिले। 38 गाड़ी जब्त की। अकेले 16 डेजी डेज स्कूल की थीं। 169 की आरसी निलंबित करनी पड़ी। pic.twitter.com/sKaR6KYzl2— Arvind Sharma (@sarviind) December 4, 2025