Barmer News: ‘जानवरों से भी बुरी स्थिति है यहां’ स्कूल बसों का नाजारा देखकर भड़की जज, ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

Barmer News: 'जानवरों से भी बुरी स्थिति है यहां' स्कूल बसों का नाजारा देखकर भड़की जज, ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 04:51 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 04:51 PM IST

Barmer News

HIGHLIGHTS
  • बाड़मेर में स्कूल बसों में बच्चों को ठूंसकर ले जाने का मामला उजागर
  • निरीक्षण में 18 बसें और वाहन मौके पर ही सीज किए गए
  • सचिव कृष्णा गुप्ता ने स्कूल प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा पर लापरवाही के लिए फटकारा

बाड़मेर: Barmer News राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूलों बसों में बच्चों को जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर भर कर ले रहे थे। इस घटना को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कृष्णा गुप्ता ने नाराजगी जताई है और स्कूल प्रशासन पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी का कोई लेना-देना नहीं लगता, बस फीस वसूलने से मतलब है। इस घटना के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Barmer News बसों का निरीक्षण करने पहुंची थी कृष्णा गुप्ता

दरअसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कृष्णा गुप्ता स्कूल बसों का नियमित निरीक्षण करने के लिए बाड़मेर के विभिन्न इलाकों में पहुंचीं। उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों की परिवहन सुविधाओं की जांच करना था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्कूल बसें सुरक्षा मानकों का पालन कर रही हैं या नहीं। तभी इस दौरान कृष्णा गुप्ता डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल पहुंचीं। जहां वो स्कूल बसों को देखकर भड़क गई। बसों में स्कूली बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था। एक बस में जहां सामान्यत: 10-12 बच्चे ही बैठने की जगह होती है, वहां 22 बच्चों को जबरन समेट लिया गया था। इतना ही नहीं कुछ बच्चे तो खड़े होकर सफर करने को मजबूर हो गए थे।

ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन लगाई फटकार

यह सब नाजारा देखकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कृष्णा गुप्ता भड़क गई। जिसके बाद वो तुरंत ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई। उन्होंने गुस्से में कहा, “यह क्या जानवर हैं जो इस तरीके से ठूंस दिए गए हैं? जानवरों से भी बुरी स्थिति है यहां” जिसके बाद उन्होंने तुरंत सभी दोषी बसों, वैन और ऑटो रिक्शाओं को सीज करने का आदेश दिया। निरीक्षण टीम ने मौके पर ही 18 वाहनों को जब्त कर लिया, जिनमें डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल की अधिकांश बसें शामिल थीं। सीज की गई गाड़ियों को परिवहन विभाग के यार्ड में खड़ा कर दिया गया है, और इनके मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन्हें भी पढ़े:-

Live in Relationship Age Limit: इस उम्र के लोग भी रह सकते हैं ‘लिव-इन’, प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए हाईकोर्ट का अहम फैसला, कहा- ‘संविधान का अनुच्छेद 21’ देता है अधिकार

Sex With Lady Tailor: मेरे साथ सेक्स करों नहीं तो उठवा लूंगा… महिला टेलर को फ़ोन पर किया डिमांड, रात को करता था ऐसी बातें, जानकर उड़ जाएंगे होश

यह मामला कहाँ का है?

राजस्थान के बाड़मेर जिले का।

निरीक्षण किसने किया?

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कृष्णा गुप्ता ने।

बसों में कितने बच्चों को ठूंसकर बैठाया गया था?

सामान्यत: 10-12 सीटों वाली बस में 22 बच्चों को बैठाया गया