मोबाइल फोन में मुंडे और कराड की खबरें देखने पर दो लोगों ने व्यक्ति की पिटाई की

मोबाइल फोन में मुंडे और कराड की खबरें देखने पर दो लोगों ने व्यक्ति की पिटाई की

मोबाइल फोन में मुंडे और कराड की खबरें देखने पर दो लोगों ने व्यक्ति की पिटाई की
Modified Date: February 6, 2025 / 09:41 pm IST
Published Date: February 6, 2025 9:41 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, छह फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले के धारुर में दो लोगों ने एक व्यक्ति की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह अपने मोबाइल फोन में मंत्री धनंजय मुंडे और उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की खबरें देख रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार को धारुर के तरनाली में रमई चौक क्षेत्र में हुई।

इस दौरान आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि पीड़ित का वही हश्र होगा जो मुंडे के गृह क्षेत्र बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का हुआ।

 ⁠

घटना के बाद फरार दोनों आरोपी जाहिर तौर पर मुंडे के समर्थक हैं जो इस समय अपने करीबी सहयोगी कराड को सरपंच हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

पीड़ित अशोक मोहिते के चचेरे भाई बालासाहेब देशमुख (31) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी वैजनाथ बांगर और अभिषेक सनप के खिलाफ धारुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

प्राथमिकी के अनुसार देशमुख और मोहिते रमई चौक पर खड़े होकर मोबाइल फोन में समाचार देख रहे थे तभी बांगर और सनप दोपहिया वाहन से वहां आए। उन्होंने मोहिते से पूछा कि वह ‘मुंडे साहब’ और कराड की खबरें क्यों देख रहा है और उस पर दरांती और रॉड से हमला कर दिया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में