Lajpat Nagar Delhi Market Sealed : राजधानी के इस इलाके में अगले आदेश तक बंद रहेगा मार्केट, SDM ने रात 12 बजे दुकानें सील कर जारी किया सर्कुलर
Lajpat Nagar Delhi Market Sealed : राजधानी के इस इलाके में अगले आदेश तक बंद रहेगा मार्केट, SDM ने रात 12 बजे दुकानें सील कर जारी किया सर्कुलर
Lajpat Nagar Delhi Market Sealed
नईदिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आज दुकानें सील की गई हैं और कुछ दुकानें बंद हैं। एक दुकानदार ने बताया कि SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया कि अगले आदेश तक मार्केट बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जल्द होगा 8वें वेतन आयोग का गठन…
दुकानदार ने कहा कि हम सभी नियमों का पालन करेंगे। हमारी मार्केट को खोल देना चाहिए, वहीं एक अन्य दुकानदार ने बताया, कल शाम SDM का दौरा हुआ था। उन्होंने देखा कि लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जहां-जहां उन्हें कमी मिली वहां उन्होंने दुकानें सील कर दी। आज 3 बजे ADM के पास बैठक है। उन्होंने रात में दुकानों पर कार्रवाई की है और चिंहिन्त दुकानों को सील कर दिया है और अगले आदेश तक के लिए मार्केट बंद करने का सर्कुलर जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक पर बड़ा हमला, बीजेपी के 8 कार्यकर्ता घायल, मेडिकल कॉले…
प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदार काफी दहशत में हैं और अब वे प्रशासन ने अपील कर रहे हैं कि वे अब सभी नियमों का पालन करेंगे, उन्हे दुकान खोलने की अनुमति दी जाए। बता दें कि प्रशासन की तमाम चेतावनियों के बाद भी कुछ दुकानदार कोरोना नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते देखें जा रहे हैं, वहीं प्रशासन ने तीसरी लहर की आशंका के चलते किसी प्रकार की लापरवाही करने के मूड में नहीं है, भले ही उसे रात के अंधेरे में ही कार्रवाई क्यों न करनी पड़े।
ये भी पढ़ें: Corona Care Fund Scheme latest Update : कोरोना केयर फंड योजना’ के …

Facebook



