JEE ADVANCE CATEGORY WISE TOPER LIST: यहां देखें अपनी कैटेगरी के टॉपर का नाम, जिनका रैंक है ऑल इंडिया वन
आईआईटी में दाखिले के लिए कराई जाने वाली परिक्षा जेईई एडवांस का रिजल्ट आ गया है। रिजल्ट आते ही देश के सभी शहरो में खुशी और उत्साह की लहर जारी है।
JEE ADVANCE 2022 CATEGORY WISE TOPER LIST: आईआईटी में दाखिले के लिए कराई जाने वाली परिक्षा जेईई एडवांस का रिजल्ट आ गया है। रिजल्ट आते ही देश के सभी शहरो में खुशी और उत्साह की लहर जारी है। आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी से आने वाले आर के शिशिर ने ऑल इंडिया टॉप किया है। इस साल की परिक्षा आईआईटी बॉम्बे ने आयोजित करवाई थी। जिसमें आईआईटी बॉम्बे को पहली पसंद रखने वाले शिशिर ने बाजी मार ली है। आपको बता दें कि आईआईटी इस परिक्षा में ऑल टॉपर रैंक वन की कैटेगरी आपने जान ली लेकिन हम आपको OBC, ST SC सब कैटेगरी के टॉपर का नाम बताएंगे।
Read More: बच्चे की मौत से नाराज महिला ने कर दी सास की हत्या, बोली- करती थी टोना-टोटका

उपर बताई गई लिस्ट में सारे कैटेगरी के टॉपर बताए गए हैं। इन सभी लोगो की ऑल इंडिया रैंक अलग है। आर के शिशिर ने जेईई एडवांस में टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक वन है। बांकी लोग कैटेगरी वाइंस रैंक होल्डर हैं। ऊपर बताऐ जोन का मतलब विद्यार्थियों के कॉलेज प्रिफरेंस से है। जिसका मतलब काउंसलिंग के बाद बच्चे इस कॉलेज में दाखिला लेंगे।

Facebook



