Mumbai Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
जालन।Maharashtra News: महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार दोपहर एक धार्मिक आयोजन के दौरान तेज हवा के चलते मंडप ढह गया, जिससे 25 श्रद्धालु घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा उनका जालना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 12 अन्य हसनाबाद के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना भोकरदन तहसील के वजीरखेड़ा गांव में दोपहर एक बजे हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतोष महाराज अधावने का ‘शिव महापुराण’ प्रवचन सुनने के लिए एकत्र हुए थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ लोहे की छड़ों की मदद से बनाया गया अस्थायी मंडप तेज हवाओं के कारण ढह गया। इसकी छत नीचे जमा श्रद्धालुओं पर गिर गई।
Maharashtra News: पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश फुके ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेजे जाने और मंडप को पुनः स्थापित किए जाने के बाद भी कार्यक्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि यह प्रवचन 18 अप्रैल को शुरू हुआ था जो 25 अप्रैल तक चलेगा और आज दोपहर 5000 श्रद्धालु जुटे थे।