चरित्र की ताकत का मतलब दिलीप कुमार से सीखा: येचुरी

चरित्र की ताकत का मतलब दिलीप कुमार से सीखा: येचुरी

चरित्र की ताकत का मतलब दिलीप कुमार से सीखा: येचुरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 7, 2021 8:53 am IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने चरित्र की ताकत का मतलब उनसे सीखा।

कुमार का 98 वर्ष की उम्र में मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में बुधवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्हें मंगलवार को अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसूयी) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल गैर कोविड केंद्र है।

येचुरी ने ट्वीट किया, “एक अपूरणीय क्षति। मेरी पीढ़ी, हमारी चेतना को आकार देने वाली उनकी भूमिकाओं के साथ बड़ी हुई है। मुझे संसद में उनका सहयोगी होने का सौभाग्य मिला और मैंने चरित्र की ताकत का अर्थ (उनसे) सीखा। सायरा जी और उनके करोड़ों प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।”

 ⁠

कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की थी। पिछले एक महीने के दौरान उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके परिवार को उम्मीद थी कि वह बेहतर हो जाएंगे। उनका असली नाम यूसुफ खान था और उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में हुआ था। उस वक्त पेशावर ब्रिटिश शासित भारत का हिस्सा था।

उन्होंने ‘‘मुगल-ए-आजम’’, ‘‘गंगा जमुना’’, ‘‘राम और श्याम’’ और ‘‘देवदास’’ जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

भाषा नोमान शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में