IAS TRANSFER 2023: प्रदेश में तबादले का सिलसिला जारी, 4 आईएएस अफसरों को किया गया इधर से उधर, जानें किसे कहां मिली नवीन पदस्थापना
The process of transfer continues in the state, 4 IAS officers were transferred from here to there : सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश
IAS-PPS AND CMO Transfer
4 IAS officers transferred: नए साल की शुरुआत से ही सरकार दौरा कोई अधिकारियों के तबादले किये गए है। बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में भी कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। झारखंड राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार नेसार अहमद,कमलेश्वर प्रसाद सिंह सहित 4 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।
यहां देखें आईएएस अफसरों की लिस्ट
= श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
= झारखंड लोक सेवा आयोग में सचिव रहे नेसार अहमद को स्थानान्तरित करते हुए अगले बागवानी निदेशक के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
=झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, रांची क्षेत्र में क्षेत्रीय निदेशक रहे अजय कुमार सिंह को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक पशुपाल निदेशक के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
=स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव रहे चंदन कुमार (अतिरिक्त प्रभार- अपर निदेशक (प्रशासन), रिम्स) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक कृषि निदेशक के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।


Facebook



