दीपावली से पहले रेलवे कर्मचारियों की चमकी किस्मत! 78 दिनों की Salary के बराबर मिलेगा Bonus

दीपावली से पहले रेलवे कर्मचारियों की चमकी किस्मत! 78 दिनों की Salary के बराबर मिलेगा Bonus : the railway employees luck of shines! Before Diwali will get Bonus equal to 78 days salary

दीपावली से पहले रेलवे कर्मचारियों की चमकी किस्मत! 78 दिनों की Salary के बराबर मिलेगा Bonus
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 6, 2022 11:07 am IST

नई दिल्ली । Diwali will get Bonus equal to 78 days salary : रेलवे में काम करने वाले छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दीवाली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपने सभी अधिकारियों को बोनस देने की तैयारी कर रहा है। सरकार इस बार बोनस के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इसका खुलासा कैबिनेट की मीटिंग में हो गया है।

यह भी पढ़े :  सलमान ने बड़ा दी फैंस की धड़कने, शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर बेकाबू हुए फैंस 

रेलवे कर्मियों को को 78 दिन के बोनस का लाभ दिया जाएगा। इस फैसले से कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बताते चलें कि रेलवे ने 11 लाख कर्मियों को बोनस देने का ऐलान कर दिया है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  नवा रायपुर में विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी, बाइक सवार लुटेरों ने पार किया लाखों का सामान

इससे पहले भी रेलवे ने Non Gazetted कर्मचारियों को बोनस दिया था। एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को PLB भुगतान के लिए निर्धारित वेतन कैलकुलेशन की सीमा 7000 रुपए हर महीने है इसके लिए 78 दिनों के बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपए है।

 


लेखक के बारे में