सलमान ने बढ़ा दी फैंस की धड़कने, शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर बेकाबू हुए फैंस
सलमान ने बड़ा दी फैंस की धड़कने, शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर बेकाबू हुए फैंस : salman khan showed off her dashing look wearing a Black & white shoot
किसी पनौती से कम नहीं सलमान की ये फिल्म ! रिलीज से पहले हो सकती है फ्लॉप...
मुंबई। सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना एक लुक जारी किया है। जिसने सोशल मीडिया में आग लगा दी। तस्वीर में सलमान खान ब्लैक सूट में नजर आ रहे है। भाईजान इस तस्वीर में काफी डैसिंग लग रहे है। 56 की उम्र में सलमान का ऐसा लुक काफी सरहानीय है। सलमान खान के इस तस्वीर के सामने इंडिया का हर हैंडसम स्टार फीका लग रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान का रोल कितना दमदार होगा। लेटेस्ट तस्वीर में तो सलमान चॉकलेटी ब्वॉय जैसे लग रहे है। फैंस इस तस्वीर में जमकर कमेंट कर रहे है।
यह भी पढ़े : बच्चों की रामलीला! यहां 103 वर्षों से हो रही बच्चों की रामलीला, नन्हे-मुन्हों की कलाकारी देख गदगद हो रहे लोग
हाल के दिनों में सुरपरस्टार सलमान खान ‘गॉडफादर’ फिल्म में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने ‘मासूम भाई’ का किरदार निभाया है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। ‘गॉडफादर’ को रीमेक किंग के नाम से मशहूर मोहन राजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान कैमियो करते हुए नजर आ रहे है। ‘गॉडफादर’ में मेगास्टार चिंरजीवी ने मुख्य किरदार निभाया है। नयनतारा और सत्यदेव ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है।
View this post on Instagram

Facebook



